- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- मोपका कुटीपारा में रेत माफियाओं का कहर जारी, हाईकोर्ट के आदेशों की खुलेआम उड़ रही धज्जियां
मोपका कुटीपारा में रेत माफियाओं का कहर जारी, हाईकोर्ट के आदेशों की खुलेआम उड़ रही धज्जियां
प्रशासन के सख्त निर्देशों के बावजूद बेलतरा विधानसभा में जारी अवैध रेत उत्खनन, सत्ता पक्ष से जुड़े लोगों पर कार्रवाई से कतरा रहा खनिज विभाग
बिलासपुर l हाईकोर्ट के स्पष्ट आदेशों और प्रशासन की सख्ती के बावजूद बिलासपुर जिले के मोपका क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन का धंधा खुलेआम फल-फूल रहा है। बेलतरा विधानसभा अंतर्गत आने वाले इस इलाके में अरपा नदी के चेक डेम के पास से प्रतिदिन सैकड़ों ट्रैक्टरों के जरिए रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा है। माफिया बेखौफ हैं और प्रतिबंधित मार्गों का भी खुलेआम इस्तेमाल कर रहे हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह से लेकर रात तक ट्रैक्टरों की आवाजाही बनी रहती है। चेक डेम के रास्ते से रेत निकालकर बाजारों तक पहुंचाई जा रही है। हाईकोर्ट के निर्देश और कलेक्टर के आदेशों को ताक पर रखकर यहां के माफिया नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस अवैध कारोबार में सीधे तौर पर सत्ता पक्ष से जुड़े कुछ रसूखदार लोगों के नाम सामने आ रहे हैं। क्षेत्रीय नागरिकों का आरोप है कि इन लोगों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है, यही कारण है कि खनिज विभाग भी इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने से परहेज करता है।
कुछ दिनों पूर्व खनिज विभाग द्वारा एक माफिया पर नाममात्र की कार्रवाई की गई थी, लेकिन मामला जल्द ही ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। इससे यह साफ होता है कि विभागीय स्तर पर भी प्रभावशाली लोगों को बचाने की कोशिश की जा रही है।
मोपका क्षेत्र में जहां कभी उपजाऊ जमीन हुआ करती थी, वहां आज बड़े-बड़े गड्ढे नजर आते हैं। यह अवैध खनन न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहा है, बल्कि प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान खड़ा कर रहा है।
