RAIPUR NEWS: सचिन पायलट का रायपुर दौरा, जेल में चैतन्य बघेल से मुलाकात, BJP ने साधा निशाना, कहा- ‘घोटालेबाज से मिलने उड़कर आ रहे…’

RAIPUR NEWS: सचिन पायलट का रायपुर दौरा, जेल में चैतन्य बघेल से मुलाकात, BJP ने साधा निशाना, कहा- ‘घोटालेबाज से मिलने उड़कर आ रहे…’

सचिन पायलट रायपुर पहुंचे, जेल में चैतन्य बघेल से की मुलाकात; BJP ने तंज कसते हुए कहा- 'घोटालेबाज से मिलने उड़कर आ रहे हैं पायलट'।

रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट आज रायपुर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल से रायपुर सेंट्रल जेल में मुलाकात करेंगे। चैतन्य बघेल 3200 करोड़ के शराब घोटाले में ED की कार्रवाई के तहत जेल में बंद हैं। चैतन्य से मुलाकात के बाद सचिन पायलट प्रदेश कांग्रेस नेताओं के साथ ED की कार्रवाई और आगे की रणनीति को लेकर चर्चा करेंगे। वही सचिन के दौरे को लेकर BJP ने तंज कसा है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए छत्तीसगढ़ BJP ने लिखा कि घोटालेबाज से मिलने उड़कर आ रहे हैं पायलट.

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट आज रायपुर पहुँच गए है। वह सुबह 11 बजे रायपुर सेंट्रल जेल में पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल से मुलाकात की है। इसके बाद वह चैतन्य के खिलाफ 3200 करोड़ के शराब घोटाले में ED की कर्रावाई को लेकर प्रदेश कांग्रेस के नेताओं से चर्चा करेंगे। 

सचिन पायलट के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर BJP ने तंज कसा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर छत्तीसगढ़ BJP ने एक पोस्टर जारी किया है. इस पोस्टर में सचिन पायलट और चैतन्य बघेल को एक साथ जेल में बात करते हुए दिखाया गया है. साथ ही लिखा है- ‘घोटालेबाज से मिलने उड़कर आ रहे पायलट.’ इस पोस्टर को शेयर करते हुए BJP ने X पर लिखा- ‘यही कांग्रेस की नीति, भ्रष्टाचार को बढ़ावा दो और उनके प्रति सहानुभूति रखो.’

Read More पीजी एडमिशन विवाद: 75% सीटें बाहरी छात्रों को देने पर हंगामा, मेरिट लिस्ट आनन फानन में रद्द

लेखक के विषय में

More News

वन्यजीवों के लिए खतरे की घंटी: बाघ की संदिग्ध मौत, जांच जारी

राज्य