Raipur News : स्वास्थ्य मंत्री निवास का घेराव करने पहुंचे NSUI कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज

Raipur News : स्वास्थ्य मंत्री निवास का घेराव करने पहुंचे NSUI कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज

रायपुर में मेडिकल कॉलेज हॉस्टल की समस्याओं को लेकर NSUI कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री निवास का घेराव किया। चक्काजाम और यातायात बाधित करने के आरोप में कई नेताओं पर FIR दर्ज हुई।

रायपुर: राजधानी रायपुर में स्वास्थ्य मंत्री के निवास का घेराव करने पहुंचे कांग्रेस से संबद्ध एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह प्रदर्शन पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर किया गया था। आरोप है कि प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम कर यातायात बाधित किया। पुलिस द्वारा कई बार समझाने के बावजूद कार्यकर्ता रास्ता रोककर प्रदर्शन करते रहे, जिससे आवागमन में बाधा उत्पन्न हुई। इस मामले में सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एनएसयूआई नेता तारिक अनवर खान, कुनाल दुबे, संस्कार पाण्डे, अथर्व श्रीवास्तव, अंकित बंजारे सहित अन्य के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। 

दरअसल, एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में मूलभूत सुविधाओं के अभाव को लेकर ने प्रदर्शन किया था. उनका कहना था कि यहां छात्रों को वर्षों से हॉस्टल की मूलभूत सुविधाओं की कमी झेलनी पड़ रही है. इसी संबंध में NSUI ने समस्या के समाधान को लेकर पहले ज्ञापन प्रस्तुत किया था, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. मंगलवार को  स्वास्थ्य मंत्री के बंगले का घेराव किया गया.

इस प्रदर्शन को लेकर सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई गई, जिसमें बताया कि एन.एस.यू आई के कार्यकर्ताओ द्वारा भारत माता चौक के पासरास्ता रोक कर चक्का जाम कर उत्पात मचा रहे थे. पुलिस द्वारा लगातार समझाने के बाद भी एन.एस.यू आई वाले अवैध रूप से रास्ते को रोककर भीड़-भाड़ ईकट्ठा कर रहे थे.  रास्ता रोकने से आवागमन बंद हो गया था और आने जाने वालो को बहुत परिशानिया हो रही थी. शिकायत के बाद पुलिस ने तारिक अनवर खान, कुनाल दुबे, संस्कार पाण्डे, अथर्व श्रीवास्तव, अंकित बंजारे समेत अन्य पर एफआईआर दर्ज किया.

Read More  ई-केवाईसी ने खोली फर्जीवाड़े की पोल: 30 लाख लोगों का राशन बंद, अब सालाना 21 करोड़ किलो चावल बचेगा

लेखक के विषय में

More News

वन्यजीवों के लिए खतरे की घंटी: बाघ की संदिग्ध मौत, जांच जारी

राज्य