शराब घोटाला मामला: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल को 14 दिन की न्यायिक रिमांड

शराब घोटाला मामला: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल को 14 दिन की न्यायिक रिमांड

छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में 18 जुलाई को उन्हें गिरफ्तार किया था।

रायपुर: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ED ने मंगलवार को रायपुर की स्पेशल पीएमएलए कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया है। इससे पहले ED ने चैतन्य से 5 दिन तक पूछताछ की थी। 

ईडी ने 18 जुलाई की सुबह भिलाई में उनके आवास पर छापा मारकर चैतन्य बघेल को उनके जन्मदिन के दिन ही गिरफ्तार किया था। ईडी का आरोप है कि चैतन्य बघेल ने शराब सिंडिकेट से अवैध रूप से प्राप्त करीब 16.70 करोड़ रुपये को अपनी रियल एस्टेट कंपनियों के जरिए वैध दिखाने की साजिश की।

कोर्ट ने 18 जुलाई को ही उन्हें 5 दिन की ईडी रिमांड पर भेजा था। रिमांड के दौरान ईडी ने उनसे कथित मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी कई अहम जानकारियां जुटाई हैं। अब चैतन्य को जेल में रखकर न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Read More सड़कों से सोलर पार्क तक: बृजमोहन अग्रवाल ने लोकसभा में बताया कैसे विकास योजनाएं बदल रही आमजन की जिंदगी

लेखक के विषय में

More News

वन्यजीवों के लिए खतरे की घंटी: बाघ की संदिग्ध मौत, जांच जारी

राज्य