- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का कहर: अंबिकापुर में 6 लोगों की मौत, नारायणपुर के 85 गांवों का टूटा संपर्क...
छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का कहर: अंबिकापुर में 6 लोगों की मौत, नारायणपुर के 85 गांवों का टूटा संपर्क
छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का कहर: अंबिकापुर में 6 लोगों की मौत, नारायणपुर के 85 गांवों का टूटा संपर्क
छत्तीसगढ़ में मूसलधार बारिश का कहर जारी है। अंबिकापुर में नदी में बहे 6 लोगों की मौत, नारायणपुर में 85 गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूटा। SDRF राहत कार्य में जुटी।
रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। अंबिकापुर जिले के दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत नवा नगर में एक पुलिया बह जाने के कारण दर्दनाक हादसा हो गया। तीन बाइकों पर सवार सात लोग नदी में बह गए, जिनमें से छह के शव बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है।
इधर, नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र के ओरछा ब्लॉक में हालात और भी खराब हैं। भारी बारिश के चलते पिनगुंडा नाले में जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे 80 से 85 गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क पूरी तरह टूट गया है। यात्री बसों और अन्य परिवहन साधनों की आवाजाही ठप पड़ी है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 25-26 जुलाई को रायपुर, बिलासपुर समेत कुल 33 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। दक्षिणी और उत्तरी छत्तीसगढ़ के जिलों में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
