- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- बीजापुर के गंगालूर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़: दो DRG जवान घायल, रायपुर किया गया एयरलिफ्ट, रुक-रुककर फ...
बीजापुर के गंगालूर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़: दो DRG जवान घायल, रायपुर किया गया एयरलिफ्ट, रुक-रुककर फायरिंग जारी
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से एक बार फिर नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। गंगालूर क्षेत्र में सुरक्षाबलों की DRG टीम पर नक्सलियों ने हमला कर दिया, जिसमें दो जवान घायल हो गए हैं। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रायपुर एयरलिफ्ट किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, 11 अगस्त को DRG की टीम सर्चिंग अभियान पर निकली थी। इसी दौरान गंगालूर के जंगलों में तड़के सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से रुक-रुककर गोलीबारी जारी रही। इस दौरान नक्सलियों की तरफ से चलाई गई गोलीबारी में दो DRG जवानों को चोटें आईं।
हालांकि, दोनों जवानों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है और उन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया है। अधिकारियों के अनुसार मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के घायल होने की भी आशंका है, हालांकि इसकी पुष्टि अभियान के पूर्ण होने के बाद ही की जा सकेगी। फिलहाल, सुरक्षाबलों द्वारा क्षेत्र में सर्चिंग अभियान जारी है। अधिकारियों ने बताया कि अभियान समाप्त होने के बाद विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।
