PM मोदी ने देशभर के103 रेलवे स्टेशनों का किया वर्चुअल उद्घाटन, छत्तीसगढ़ के 5 स्टेशन भी हैं शामिल

अमृत भारत से आधुनिक भारत की ओर: पीएम मोदी ने 103 रेलवे स्टेशनों का किया वर्चुअल उद्घाटन

रायपुर / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान की सीमा से सटे देशनोक से देशभर के 103 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन किया। इन स्टेशनों का पुनर्विकास अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किया गया है। इस मौके पर छत्तीसगढ़ के भी पांच रेलवे स्टेशन शामिल रहे.

इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि देश के 1300 से अधिक रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मालगाड़ियों के लिए अलग विशेष ट्रैक बिछाए जा रहे हैं ताकि यात्री और माल परिवहन में गति और सुविधा आ सके। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि देश में पहली बुलेट ट्रेन का काम तेजी से चल रहा है।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि भारत के बुनियादी ढांचे का विकास दुनिया के लिए आश्चर्य का विषय बन गया है। उन्होंने उत्तर भारत में चिनाब ब्रिज, पूर्व में असम के बोगीबील ब्रिज, पश्चिम में मुंबई के अटल सेतु और दक्षिण में पाम्बन ब्रिज जैसे उदाहरण देते हुए बताया कि देश हर दिशा में बड़ी प्रगति कर रहा है।

Read More ब्रेकिंग...वरिष्ठ पत्रकार सुनील नामदेव को बड़ी राहत: कोर्ट ने किया दोषमुक्त; 'पिछली सरकार में दर्ज हुआ था मामला

मोदी ने कहा कि देश की ट्रेनें भी अब आधुनिक हो रही हैं। वंदे भारत और नमो भारत ट्रेनें इसका उदाहरण हैं, जो देश की नई रफ्तार को दर्शाती हैं। इस समय करीब 70 रूटों पर वंदे भारत ट्रेन चलाई जा रही है। पिछले 11 सालों में सैकड़ों रोड ओवरब्रिज और अंडरब्रिज बनाए गए हैं और 34 हजार किलोमीटर से ज्यादा नए रेल ट्रैक बिछाए गए हैं।

Read More छत्तीसगढ़ में नेटहाउस घोटाला: 50 करोड़ का नगद किसान अंश, 25 करोड़ की GST चोरी 

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशनों पर महिलाओं के लिए अलग वेटिंग एरिया, दिव्यांग यात्रियों के लिए रैंप जैसी आधुनिक सुविधाएं दी जा रही हैं। छत्तीसगढ़ में इस योजना के तहत कुल 32 रेलवे स्टेशनों का चयन किया गया है, जिन पर कुल अनुमानित लागत 1680 करोड़ रुपए है। इनमें से 5 रेलवे स्टेशनों का काम पूरा हो चुका है और उन्हीं का उद्घाटन प्रधानमंत्री ने किया।

इस उद्घाटन के मौके पर राज्यभर में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। अंबिकापुर में मुख्य कार्यक्रम हुआ, जहां मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मौजूद रहे। रायपुर के उरकुरा में राज्यपाल रमेन डेका, भिलाई में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, भानुप्रतापपुर में डिप्टी सीएम अरुण साव और डोंगरगढ़ में राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय ने उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत की।

 
 

लेखक के विषय में

More News

छत्तीसगढ़ में GST की बड़ी कार्रवाई: तीन जिलों के कोलवाशरी कारोबारियों में मचा हड़कंप 

राज्य

जेल की हाई सिक्योरिटी में अमिताभ ठाकुर के पेन और पेपर ने बढ़ाई अधिकारियों की बेचैनी, जाने क्या है मामला....  जेल की हाई सिक्योरिटी में अमिताभ ठाकुर के पेन और पेपर ने बढ़ाई अधिकारियों की बेचैनी, जाने क्या है मामला....
देवरिया। प्‍लॉट की खरीद-बिक्री में जालसाजी के मामले में रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर को जिला कारागार के हाई सिक्योरिटी बैरक...
दिल्ली HC का बड़ा फैसला: गावस्कर की तस्वीर और नाम का गलत इस्तेमाल करने वाले URLs हटाने के लिए कंपनियों को निर्देश
यात्रियों की परेशानी पर DGCA ने दिखाई सख्ती, इंडिगो ऑपरेशन टीम के चार अधिकारी सस्पेंड
कफ सीरप काले कारोबार पर ED का बड़ा शिकंजा: यूपी–झारखंड–गुजरात में धड़ाधड़ छापे
जबलपुर में स्कूल शिक्षा विभाग में घोटाले का खुलासा: अकाउंटेंट ने फर्जी शिक्षकों के नाम पर उड़ाए करोड़ों, रिकॉर्ड खंगालने पर सामने आई सच्चाई