- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- NH-130 पर 46 हाथियों के झुंड का कब्जा: हाईवे पर थमे पहिए, वीडियो में दिखे नन्हे हाथी
NH-130 पर 46 हाथियों के झुंड का कब्जा: हाईवे पर थमे पहिए, वीडियो में दिखे नन्हे हाथी
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में नेशनल हाईवे-130 पर बुधवार को एक रोमांचक और अद्भुत नजारा देखने को मिला, जब 46 हाथियों का एक विशाल झुंड जंगल से निकलकर सड़क पार करने लगा। इस झुंड में कई नन्हे हाथी भी शामिल थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हाथियों के सड़क पर आने से बंजारी गांव के पास हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात पूरी तरह से रुक गया और गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
इस अद्भुत दृश्य को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए थे, जिन्हें वन विभाग की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर सुरक्षित दूरी बनाए रखने की हिदायत दी। कटघोरा डीएफओ निशांत झा ने बताया कि यह झुंड पिछले कई दिनों से एतमानगर और आसपास के क्षेत्रों में घूम रहा है। वन विभाग एक खास ऐप के जरिए इन हाथियों की हर गतिविधि पर लगातार नजर रख रहा है।
मानव-हाथी संघर्ष रोकने के लिए खास सिस्टम
मानव-हाथी संघर्ष को रोकने और ग्रामीणों को सुरक्षित रखने के लिए वन विभाग ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। कटघोरा वन मंडल के 85 गांवों में सजग सायरन सिस्टम लगाया गया है। यह सिस्टम हाथियों के आने की सूचना मिलते ही सायरन बजाकर ग्रामीणों को तुरंत अलर्ट कर देता है। इसके अलावा, हाथी मित्र दल का भी गठन किया गया है, जिसमें वन विभाग के कर्मचारी और स्थानीय लोग मिलकर काम कर रहे हैं। यह दल हाथियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखता है।
डीएफओ निशांत झा ने बताया कि पिछले कुछ समय से कटघोरा वन मंडल जंगली हाथियों के लिए हॉटस्पॉट बन गया है। ग्रामीणों और वन विभाग की टीम के सामूहिक प्रयासों से हाथियों को सुरक्षित रूप से वापस जंगल की ओर खदेड़ा जा रहा है। साथ ही, गांवों में मुनादी कर लोगों को लगातार सतर्क किया जा रहा है।
