CG News: अमित शाह के दौरे से पहले बीजापुर में नक्सली वारदात, आत्मसमर्पित माओवादी और ग्रामीण की हत्या से फैली दहशत

अमित शाह के दौरे से पहले बीजापुर में नक्सली वारदात

अमित शाह के दौरे से पहले बीजापुर के यमपुर सैंड्रा बोर गांव में नक्सलियों ने आत्मसमर्पित माओवादी वेको देवा और ग्रामीण समैया की मुखबिरी के शक में बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बीजापुर. छत्तीसगढ़ में आज केंद्रीय मंत्री अमित शाह दौरे पर आ रहे हैं. इससे पहले बीजापुर में नक्सलियोंं ने कायराना करतूत को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने आत्मसमर्पित नक्सली और एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया है। घटना के बाद से इलाके में दहशत फैल गई है. मामला पामेड़ थाना अंतर्गत यमपुर सैंड्रा बोर गांव का है.

जानकारी के मुताबिक, यमपुर सैंड्रा बोर गांव में नक्सलियों ने बीती रात घटना को अंजाम दिया. पूर्व माओवादी वेको देवा व ग्रामीण समैया को मुखबिरी के शक में बेरहमी से हत्या कर दी। 

इस मामले में बीजापुर एसपी डॉक्टर जितेंद्र यादव ने बताया कि ऐसी घटना की जानकारी उनको मिली है. हालांकि पुष्टि के लिए तस्दीक से कारवाई की जा रही है.

Read More कोल घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग का आरोपी राकेश जैन गिरफ्तार, फर्जी कंपनिया बना कर करता था करोड़ों की हेराफेरी

लेखक के विषय में

More News

वन्यजीवों के लिए खतरे की घंटी: बाघ की संदिग्ध मौत, जांच जारी

राज्य