- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- फिर एक्टिव हुआ मानसून: छत्तीसगढ़ में होगी अच्छी बारिश, सरगुजा में वज्रपात का अलर्ट
फिर एक्टिव हुआ मानसून: छत्तीसगढ़ में होगी अच्छी बारिश, सरगुजा में वज्रपात का अलर्ट
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर रफ्तार पकड़ रहा है। मौसम विभाग ने उत्तर, मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में आने वाले दिनों में अच्छी बारिश के संकेत दिए हैं। खासकर 2 अगस्त को सरगुजा संभाग में कुछ जगहों पर मेघगर्जन और वज्रपात के साथ भारी बारिश हो सकती है। लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है। मानसून के फिर से सक्रिय होने से किसानों को भी राहत मिली है और खेती-किसानी को फायदा होने की उम्मीद है।
24 घंटे में हुई हल्की बारिश, राजनांदगांव में रहा सबसे गर्म
पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। बारिश के आंकड़ों के मुताबिक खरसिया, अड़भार, कटघोरा और सक्ती में 2 सेमी वर्षा हुई, जबकि मुंगेली, सिमगा, अकलतरा, डभरा, भोथिया और मोहला जैसे स्थानों पर 1 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई। तापमान की बात करें तो राजनांदगांव में सबसे ज्यादा 33.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम 20.6 डिग्री सेल्सियस दुर्ग में रहा।
इस वजह से हो रही है बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून की द्रोणिका अभी श्रीगंगानगर से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है। इसके साथ ही, पूर्वी उत्तर प्रदेश और आसपास के इलाके में 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। इन्हीं मौसमी सिस्टम का असर छत्तीसगढ़ के मौसम पर दिख रहा है, जिससे बारिश की वापसी हुई है।
मौसम विभाग की चेतावनी, रहें सावधान
मौसम विभाग ने खास तौर पर उत्तरी छत्तीसगढ़, खासकर सरगुजा संभाग के लोगों को सावधान रहने को कहा है। 2 अगस्त को यहां भारी बारिश के साथ वज्रपात और मेघगर्जन की भी संभावना है। पूर्वानुमान है कि अगले पांच दिनों तक मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में भी हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी। दो दिन बाद कुछ जगहों पर वज्रपात और मेघगर्जन भी हो सकते हैं।
कुल मिलाकर, मानसून की वापसी से प्रदेश में अच्छी बारिश की उम्मीद जगी है, लेकिन मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।
