मंत्री विजय शाह की मुश्किलें बढ़ीं, हाईकोर्ट ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी मामले में FIR के दिए निर्देश

जबलपुर। मध्य प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह की मुश्किलें कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई उनकी टिप्पणी के बाद काफी बढ़ गई हैं। इस गंभीर मामले में मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने स्वतः संज्ञान (suo motu) लेते हुए मंत्री विजय शाह के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है।

न्यायमूर्ति अतुल श्रीधरन और न्यायमूर्ति अनुराधा शुक्ला की युगलपीठ ने सुनवाई के दौरान राज्य सरकार को सख्त निर्देश दिए। कोर्ट ने राज्य सरकार को शाम 6 बजे तक मंत्री के खिलाफ गंभीर आपराधिक धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर उसकी जानकारी न्यायालय को देने को कहा है। न्यायालय ने मंत्री की टिप्पणी की गंभीरता को देखते हुए खुद ही इस मामले का संज्ञान लिया था। कोर्ट में राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता प्रशांत सिंह पेश हुए, जिन्होंने मामले की जानकारी दी। फिलहाल, कोर्ट के विस्तृत आदेश का इंतजार किया जा रहा है।

क्या था मामला?

Read More गोवा नाइटक्लब हादसे के बाद पुलिस का बड़ा एक्शन: मैनेजर गिरफ्तार, मालिक की धरपकड़ जारी, सरकार हुई सख्त

यह पूरा मामला मंत्री विजय शाह द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' से जुड़ी बताई जा रही कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से संबंधित है। मंत्री के बयान के बाद से ही विवाद जारी था और उनकी कड़ी आलोचना हो रही थी।

Read More बिलासपुर:अर्सलान के पिता अब भी कह रहे मेरे बेटे की मौत डूबने से नहीं हुई...... पढ़े पूरी खबर 

माफी मांगने के बाद भी नहीं थमा विवाद

विवाद बढ़ने और चौतरफा आलोचना का सामना करने के बाद, मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी से माफी मांग ली थी। हालांकि, इसके बावजूद यह मामला शांत नहीं हुआ।

कांग्रेस हुई आक्रामक, देशभर में प्रदर्शन

कांग्रेस पार्टी इस मामले में मंत्री विजय शाह पर लगातार हमलावर है और उन्हें मंत्रिमंडल से हटाने की मांग कर रही है। कांग्रेस ने इस टिप्पणी को लेकर मध्य प्रदेश सहित देशभर में जगह-जगह प्रदर्शन किए हैं। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित कई कांग्रेस नेता मंत्री के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराने भी पहुंचे हैं। कांग्रेस इस मामले में मंत्री पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने की भी मांग कर रही है।

बीजेपी आलाकमान ने लिया संज्ञान

वहीं, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने स्वीकार किया है कि मंत्री के बयान को लेकर पार्टी आलाकमान ने उन्हें आगाह किया है और इसे एक बेहद संवेदनशील मामला बताया है। हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर मंत्री पर कार्रवाई को लेकर कुछ नहीं कहा, लेकिन माना जा रहा है कि इस विवाद से पार्टी की हो रही फजीहत को देखते हुए बीजेपी नेतृत्व विजय शाह पर कोई कठोर कदम उठा सकता है।

खतरे में मंत्री की कुर्सी

अब हाईकोर्ट के सीधे निर्देश पर एफआईआर दर्ज होने के बाद, मंत्री विजय शाह की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। इस कानूनी कार्रवाई के चलते उनकी मंत्री पद की कुर्सी भी ख

तरे में पड़ सकती है।

लेखक के विषय में

More News

छत्तीसगढ़ में GST की बड़ी कार्रवाई: तीन जिलों के कोलवाशरी कारोबारियों में मचा हड़कंप 

राज्य

जेल की हाई सिक्योरिटी में अमिताभ ठाकुर के पेन और पेपर ने बढ़ाई अधिकारियों की बेचैनी, जाने क्या है मामला....  जेल की हाई सिक्योरिटी में अमिताभ ठाकुर के पेन और पेपर ने बढ़ाई अधिकारियों की बेचैनी, जाने क्या है मामला....
देवरिया। प्‍लॉट की खरीद-बिक्री में जालसाजी के मामले में रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर को जिला कारागार के हाई सिक्योरिटी बैरक...
दिल्ली HC का बड़ा फैसला: गावस्कर की तस्वीर और नाम का गलत इस्तेमाल करने वाले URLs हटाने के लिए कंपनियों को निर्देश
यात्रियों की परेशानी पर DGCA ने दिखाई सख्ती, इंडिगो ऑपरेशन टीम के चार अधिकारी सस्पेंड
कफ सीरप काले कारोबार पर ED का बड़ा शिकंजा: यूपी–झारखंड–गुजरात में धड़ाधड़ छापे
जबलपुर में स्कूल शिक्षा विभाग में घोटाले का खुलासा: अकाउंटेंट ने फर्जी शिक्षकों के नाम पर उड़ाए करोड़ों, रिकॉर्ड खंगालने पर सामने आई सच्चाई