बस्तर में नक्सलियों का शहीदी सप्ताह शुरू, जंगलों में सुरक्षा बलों की कड़ी निगरानी, बड़ी संख्या में जवान तैनात

बस्तर में नक्सलियों का शहीदी सप्ताह शुरू, जंगलों में सुरक्षा बलों की कड़ी निगरानी, बड़ी संख्या में जवान तैनात

बस्तर में नक्सलियों का शहीदी सप्ताह शुरू, सुरक्षा बलों ने सड़कों से जंगल तक सघन तलाशी अभियान तेज किया। CRPF और DRG जवान तैनात।

बस्तर: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में नक्सलियों का शहीदी सप्ताह आज से शुरू हो गया है, जो आगामी 3 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान नक्सलियों ने अपने मारे गए साथियों को याद करते हुए एक वीडियो जारी किया है, जिसमें छत्तीसगढ़, तेलंगाना और अन्य राज्यों में मारे गए शीर्ष नक्सल नेताओं की तस्वीरें और जानकारी साझा की गई हैं।

वीडियो में "हम आंसू नहीं, खून बहाएंगे" जैसे संदेश के साथ अपने नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई है। यह वीडियो दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी की ओर से जारी किया गया है, जिसमें सेंट्रल कमेटी मेंबर, DVCM, ACM, और अन्य सीनियर कैडरों का जिक्र किया गया है।

शहीदी सप्ताह को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे बस्तर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। डीआरजी, कोबरा, सीआरपीएफ, एसटीएफ जैसे विशेष बलों को जंगलों, ग्रामीण इलाकों और सड़कों पर तैनात किया गया है। एसपी किरण चव्हाण और सीआरपीएफ डीआईजी आनंद सिंह राजपुरोहित स्वयं हर गतिविधि की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और संभावित नक्सली मूवमेंट पर नजर बनाए हुए हैं।

Read More छत्तीसगढ़ के टीचर अब सिर्फ पढ़ाएंगे नहीं, बल्कि सांप-बिच्छू और आवारा कुत्तों से भी लड़ेंगे! DPI का नया आदेश

लेखक के विषय में

More News

स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल: ICU में मरीजों के बीच चूहों का धमाल

राज्य