- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- दुर्ग पुलिस में बड़ी सर्जरी: SP विजय अग्रवाल ने 14 जवानों को किया लाइन अटैच, 53 का तबादला
दुर्ग पुलिस में बड़ी सर्जरी: SP विजय अग्रवाल ने 14 जवानों को किया लाइन अटैच, 53 का तबादला
नए SP की कड़क कार्यवाही, पुलिस विभाग में अनुशासन और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में बड़ा कदम
दुर्ग / जिले के नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने पुलिस महकमे में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक के बाद एक सख्त फैसले लिए हैं। उन्होंने 14 पुलिस जवानों को लाइन अटैच करने के साथ-साथ 53 जवानों का तबादला भी कर दिया है। इस कदम को पुलिस महकमे में अनुशासन और पारदर्शिता लाने की दिशा में बड़ा प्रयास माना जा रहा है।
लाइन अटैच किए गए 14 जवानों में से 8 AACU (Anti-Crime and Cyber Unit) के हैं। इनमें एएसआई पूर्ण बहादुर, प्रधान आरक्षक चंद्रशेखर बंजीर, आरक्षक अनूप शर्मा, संतोष गुप्ता, पन्नेलाल, खुर्रम बख्श, विक्रांत यदु और शहबाज खान शामिल हैं। माना जा रहा है कि ये कार्रवाई इन जवानों के कार्यप्रणाली और व्यवहार को लेकर की गई है।
इसके अलावा 53 पुलिस जवानों का स्थानांतरण किया गया है। इनमें से 41 जवानों को जिले के विभिन्न थानों में भेजा गया है जबकि 11 को ACCU यूनिट में तैनात किया गया है। थानों में भेजे गए जवानों में 11 एएसआई, 9 एसआई और 33 आरक्षक शामिल हैं। खास बात यह है कि इनमें से 8 महिला आरक्षक भी शामिल हैं।
इससे पहले SP अग्रवाल ने कार्यभार संभालते ही दुर्ग कोतवाली, सुपेला, खुर्सीपार, छावनी और पुरानी भिलाई जैसे महत्वपूर्ण थानों के थाना प्रभारियों को भी बदला था। अब इस नई कार्रवाई से उन्होंने साफ कर दिया है कि पुलिस विभाग में लापरवाही, अनुशासनहीनता और भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं होगी।
गृह मंत्री विजय शर्मा के प्रभार वाले इस जिले में SP विजय अग्रवाल की यह ‘सर्जरी’ साफ संकेत देती है कि दागी और लापरवाह अधिकारियों को जिम्मेदार पदों से हटाकर व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा।
