छत्तीसगढ़ में बड़ी सफलता: 37.50 लाख के इनामी 22 नक्सलियों ने किया सरेंडर, CM विष्णुदेव साय बोले- बंदूक नहीं, अब विकास की राह चुन रहे लोग

छत्तीसगढ़ में बड़ी सफलता: 37.50 लाख के इनामी 22 नक्सलियों ने किया सरेंडर, CM विष्णुदेव साय बोले- बंदूक नहीं, अब विकास की राह चुन रहे लोग

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में 37.50 लाख के इनामी 22 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। CM विष्णु देव साय ने कहा- लोग अब बंदूक नहीं, विकास की राह पर आगे बढ़ना चाहते हैं।

रायपुर. नारायणपुर जिले में 37 लाख 50 हजार रुपए के इनामी कुल 22 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. इन आत्मसमर्पित नक्सलियों के ऊपर 50 हजार रुपए से लेकर 8 लाख रुपए तक के इनाम घोषित थे. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि “लोग अब बंदूक नहीं, विकास की राह पर साथ चलना चाहते हैं.” हमारी सरकार में अब तक कुल 1476 माओवादी आत्मसमर्पण कर चुके हैं.

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह हमारी सरकार की नवीन आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति 2025 तथा जनकल्याणकारी योजनाओं की सकारात्मकता का प्रमाण है. ‘नियद नेल्लानार’ जैसी योजनाओं ने विश्वास जगाया है, लोग हिंसा छोड़कर विकास की मुख्यधारा में लौट रहे हैं. इन आत्मसमर्पित नक्सलियों के पुनरुत्थान हेतु हम पूर्णतः संकल्पित हैं. डबल इंजन की सरकार 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है.”

Read More बिलासपुर में शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव की फटकार पर BEO बेहोश, 6 शिक्षकों के अटैचमेंट विवाद में अफरातफरी

लेखक के विषय में

More News

वन्यजीवों के लिए खतरे की घंटी: बाघ की संदिग्ध मौत, जांच जारी

राज्य