छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 10 सीनियर IAS अफसरों को मिली नई जिम्मेदारी; कई विभागों में बदलाव

रायपुर, छत्तीसगढ़: राज्य सरकार ने मंगलवार को एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 10 सीनियर आईएएस अफसरों को नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, कई महत्वपूर्ण विभागों के सचिवों और अधिकारियों की तैनाती में बदलाव किया गया है।

नए आदेश के तहत, खाद्य विभाग की सचिव रीना बाबा साहब कंगाले को अब राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव अविनाश चंपावत को सामान्य प्रशासन विभाग का सचिव बनाया गया है। उनके पास जन शिकायत निवारण विभाग और राहत एवं पुनर्वास आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा।

इसी क्रम में, कोष एवं लेखा के संचालक रितेश कुमार अग्रवाल को छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन में भेजा गया है। वे पहले से ही पेंशन पंजीयन और संस्थाएं के संचालक का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं।

Read More रायपुर: पेशी पर आया गांजा तस्कर कोर्ट से फरार, हथकड़ी खोलने में सिपाहियों की संदिग्ध भूमिका!

इसके अलावा, चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभात मलिक को सुशासन एवं अभिशरण विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। रवि मित्तल, जो अभी तक जनसंपर्क आयुक्त थे, को मुख्यमंत्री सचिवालय में संयुक्त सचिव बनाया गया है।

Read More एसईसीआर में बड़ा फेरबदल: अनूप सतपथी बने नए प्रिंसिपल चीफ सेफ्टी ऑफिसर, चौधरी का तबादला

अन्य प्रमुख बदलावों में, जयश्री जैन को उप सचिव वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में, दीपक कुमार अग्रवाल को लोक आयोग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार, और पद्मिनी भोई साहू को संचालक कोष एवं लेखा के पद पर तैनात किया गया है। वहीं, हिना अनिमेष नेम को आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान के संचालक की जिम्मेदारी दी गई है। अश्वनी देवांगन को मिशन संचालक राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया

है।

लेखक के विषय में

More News

वन्यजीवों के लिए खतरे की घंटी: बाघ की संदिग्ध मौत, जांच जारी

राज्य