- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- ध्यानाकर्षण में कोटा विधायक ने उठाया पहन्दा एनीकट ढहने का मामला,6 करोड़ की लागत से बना बांध 5 साल मे...
ध्यानाकर्षण में कोटा विधायक ने उठाया पहन्दा एनीकट ढहने का मामला,6 करोड़ की लागत से बना बांध 5 साल में ध्वस्त
बिलासपुर। जिले के कोटा तहसील के पहन्दा गांव में छह करोड़ रुपये का एनीकट पांच साल में ही बह गया। गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य के कारण एनिकट बर्बाद हो गया है। इस वजह से हजारों किसानों के खेतों में पानी पहुंचने में रूकावट आ सकती है। फसल की सिंचाई के लिए किसानों के सामने संकट पैदा हो गया है।
कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने विधानसभा सत्र के दौरान इस संबंध में ध्यानाकर्षण सूचना पेश की।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2012 में 683.35 लाख रुपये में बना यह एनीकट 350 हेक्टेयर कृषि भूमि को सिंचाई सुविधा देने के लिए था। विधायक ने आरोप लगाया कि घटिया सामग्री और उचित रखरखाव न होने से यह योजना सफल नहीं हो पाई। एनीकट किसानों की सिंचाई का मुख्य आधार था और इसके टूटने से क्षेत्र के किसानों में भारी नुकसान हुआ है। प्रश्न के उत्तर में जल संसाधन विभाग ने बताया कि पहन्दा एनीकट योजना बिलासपुर जिले के कोटा ब्लॉक में अरपा नदी पर बनी है। छत्तीसगढ़ सरकार के जल संसाधन विभाग ने 24 सितंबर 2012 को इस योजना को 690.32 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी थी। एनीकट के मुख्य काम की तकनीकी स्वीकृति 683.35 लाख रुपये की अधीक्षण अभियंता जल संसाधन मंडल बिलासपुर द्वारा 13 दिसंबर 2012 को मिली थी। इसके सुरक्षा काम प्रोटेक्शन वर्क के लिए 55.58 लाख रुपये की तकनीकी स्वीकृति मुख्य अभियंता हसदेव कछार जल संसाधन विभाग बिलासपुर द्वारा 11 मार्च 2016 को दी गई।
मेसर्स महामाया डेवलपर्स एंड बिल्डकॉन को मिला था ठेका
निर्माण कार्य के लिए मेसर्स महामाया डेवलपर्स एंड बिल्डकॉन अ श्रेणी 5 बिलासपुर को 634.69 लाख रुपये का ठेका दिया गया। यह काम 30 मई 2014 को पूरा हुआ जिसमें 650.18 लाख रुपये खर्च हुए। सुरक्षा कार्य के लिए हितेश सूर्यवानी डी श्रेणी पेण्ड्रा को 34.63 लाख रुपये का ठेका मिला। यह काम 23 मार्च 2017 को पूरा हुआ और इसमें 36.99 लाख रुपये व्यय हुए। कुल मिलाकर योजना पर 698.83 लाख रुपये खर्च किए गए हैं।
विभाग ने बताया कि 1 अगस्त 2023 को लगातार भारी बारिश और अत्यधिक बाढ़ के कारण एनीकट के गेट नंबर 1 और गेट नंबर 3 तक बॉडीवाल में दरारें आ गई थीं। जाँच में सामने आया कि बॉडीवाल की दरारें इतनी बड़ी हैं कि उनकी मरम्मत संभव नहीं। इस संबंध में एक जाँच समिति भी बनाई गई थी।
तेज बारिश में आई बाढ़
हाल ही में 5 जुलाई 2025 को गौरेला पेण्ड्रा मरवाही क्षेत्र में हुई तेज बारिश और बाढ़ के कारण एनीकट का बॉडीवाल लेफ्ट बैंक बरपाली से 15 मीटर और राइट बैंक से 25 मीटर की दूरी पर क्षतिग्रस्त हो गया है। इस संबंध में प्रतिवेदन अधीक्षण अभियंता और मुख्य अभियंता को भेज दिया गया है।
निर्माण के दौरान पदस्थ थे अधिकारी
एनीकट के मुख्य निर्माण कार्य के दौरान केएम पाटिल कार्यपालन अभियंता एसके तिवारी अनुविभागीय अधिकारी और बीएम सोनी उप अभियंता जैसे अधिकारी तैनात थे। सुरक्षा कार्य के दौरान केएम पाटिल और केशव कुमार कार्यपालन अभियंता पीडी खलखो और बीडी जोतवानी अनुविभागीय अधिकारी तथा आरके बत्रा उप अभियंता जैसे अधिकारी पदस्थ थे। इनमें से कई अधिकारी अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं।
