सुशासन के बजाय 'ठेका राज'? छत्तीसगढ़ में 'पंच तत्वों' के हाथ सत्ता की कमान

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सत्ता के गलियारों में इन दिनों अजीब सी बेचैनी है। एक ओर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 'सुशासन तिहार' मनाने में व्यस्त हैं, वहीं दूसरी ओर सरकार के भीतर से ही ऐसी खबरें छनकर आ रही हैं, जो 'ठेका राज' की ओर इशारा कर रही हैं। कहा जा रहा है कि मंत्रियों की भूमिका सिर्फ नाम मात्र की रह गई है और उनके कुछ करीबी या सरकार से जुड़े 'खासमखास' लोग विभागों की असली कमान संभाले हुए हैं।

सूत्रों के मुताबिक, वन, कृषि और उद्योग जैसे महत्वपूर्ण विभागों में मंत्री की जगह उनके 'वफादारों' का फैसला ही अंतिम माना जा रहा है। उदाहरण के लिए, वन विभाग, जिसकी जिम्मेदारी एक आदिवासी मंत्री के पास है, उसकी पतवार एक प्रभावशाली "भाईसाहब" के नजदीकी अफसर के हाथ में बताई जा रही है। कृषि विभाग की फाइलें मंत्रालय की बजाए, राजधानी के एक वीआईपी रोड स्थित होटल की तीसरी मंजिल से ऑपरेट होने की चर्चा गर्म है। उद्योग विभाग में तो बाकायदा एक "त्रिमूर्ति" का दबदबा है, जो बिना किसी आधिकारिक पद के बैठकों में शामिल होते हैं और निर्णयों को प्रभावित करते हैं।

Read More नक्सल मोर्चे से राष्ट्रीय इंटेलिजेंस तक: IPS पुष्कर शर्मा को मिली असिस्टेंट डायरेक्टर की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

सीएम और सचिव के बीच खटास, पॉवर शिफ्ट का खेल!

Read More ब्रेकिंग...वरिष्ठ पत्रकार सुनील नामदेव को बड़ी राहत: कोर्ट ने किया दोषमुक्त; 'पिछली सरकार में दर्ज हुआ था मामला

बात सिर्फ मंत्रियों तक ही सीमित नहीं है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उनके एक प्रमुख सचिव के बीच तल्खी की खबरें भी सामने आ रही हैं। नाराजगी इस कदर बढ़ी कि उस सचिव के कई अधिकार किसी अन्य अधिकारी को सौंप दिए गए। हालिया प्रशासनिक फेरबदल को इसी का नतीजा माना जा रहा है, जहां सीएम ने उस सचिव से एक अहम जिम्मेदारी वापस लेकर अपने एक भरोसेमंद अफसर को सौंप दी है। अब सचिवालय के सबसे बड़े अफसर मुख्यमंत्री के साथ हर मंच पर दिखाई दे रहे हैं, जो बदलते समीकरणों का साफ संकेत है।

'एक बैच के पांच अय्यार' - सरकार के असली सूत्रधार?

प्रदेश की नौकरशाही और राजनीति में अब 'पंच तत्वों' की चर्चा जोरों पर है। ये एक ही बैच के पांच ऐसे अफसर बताए जा रहे हैं, जिनमें आईएएस, आईपीएस और कुछ राजनीतिक पैठ वाले व्यक्ति शामिल हैं। कहा जा रहा है कि पूरा सिस्टम इन्हीं की उंगलियों पर नाच रहा है। ये सीधे तौर पर सीएम के करीब हैं या उनके विश्वसनीय अफसरों के खास। कौन अफसर दिल्ली जाएगा, किसे महत्वपूर्ण कुर्सी मिलेगी या किससे जिम्मेदारी छीनी जाएगी, यह सब इन्हीं 'पंच तत्वों' की मर्जी से तय होने की बात कही जा रही है।

हालाँकि मुख्यमंत्री की मंशा सुशासन लाने की ही होगी, लेकिन जिस तरह से विभागों का संचालन मंत्रियों के हाथ से निकलकर कुछ चुनिंदा चेहरों के पास जा रहा है, वह तस्वीर 'ठेका राज' की लग रही है। अगर इस पर जल्द लगाम नहीं लगाई गई तो यह न सिर्फ मुख्यमंत्री की छवि को धूमिल कर सकता है, बल्कि पूरी सरकार की साख पर भी गंभीर सवाल खड़े कर सकता है।

लेखक के विषय में

More News

छत्तीसगढ़ में GST की बड़ी कार्रवाई: तीन जिलों के कोलवाशरी कारोबारियों में मचा हड़कंप 

राज्य

जेल की हाई सिक्योरिटी में अमिताभ ठाकुर के पेन और पेपर ने बढ़ाई अधिकारियों की बेचैनी, जाने क्या है मामला....  जेल की हाई सिक्योरिटी में अमिताभ ठाकुर के पेन और पेपर ने बढ़ाई अधिकारियों की बेचैनी, जाने क्या है मामला....
देवरिया। प्‍लॉट की खरीद-बिक्री में जालसाजी के मामले में रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर को जिला कारागार के हाई सिक्योरिटी बैरक...
दिल्ली HC का बड़ा फैसला: गावस्कर की तस्वीर और नाम का गलत इस्तेमाल करने वाले URLs हटाने के लिए कंपनियों को निर्देश
यात्रियों की परेशानी पर DGCA ने दिखाई सख्ती, इंडिगो ऑपरेशन टीम के चार अधिकारी सस्पेंड
कफ सीरप काले कारोबार पर ED का बड़ा शिकंजा: यूपी–झारखंड–गुजरात में धड़ाधड़ छापे
जबलपुर में स्कूल शिक्षा विभाग में घोटाले का खुलासा: अकाउंटेंट ने फर्जी शिक्षकों के नाम पर उड़ाए करोड़ों, रिकॉर्ड खंगालने पर सामने आई सच्चाई