अंबिकापुर में 155 किलो नकली पनीर जब्त: त्योहार में खपाने के लिए रायपुर-दुर्ग से पहुंचा पनीर, खाद्य व राजस्व विभाग की बड़ी कार्रवाई

अंबिकापुर में 155 किलो नकली पनीर जब्त: त्योहार में खपाने के लिए रायपुर-दुर्ग से पहुंचा पनीर, खाद्य व राजस्व विभाग की बड़ी कार्रवाई

अंबिकापुर में खाद्य एवं राजस्व विभाग की बड़ी कार्रवाई में 155 किलो नकली पनीर जब्त किया गया। रायपुर और दुर्ग से त्योहार में खपाने के लिए भेजा गया था नकली पनीर। सैंपल जांच के लिए भेजा गया, अन्य ठिकानों पर भी जांच जारी।

अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में त्योहार से पहले मिलावटी खाद्य पदार्थों पर शिकंजा कसते हुए खाद्य एवं औषधि विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। शहर के एक ट्रेडिंग सेंटर पर छापेमारी कर 155 किलो नकली पनीर जब्त किया गया है। प्रारंभिक जांच में पनीर के मिलावटी होने की पुष्टि हुई है और सैंपल को लैब जांच के लिए भेजा गया है। बताया जा रहा है कि यह नकली पनीर रायपुर और दुर्ग से अंबिकापुर पहुंचा था और इसे आसपास के क्षेत्रों में खपाने की तैयारी थी। अब विभाग की टीम अन्य ठिकानों पर भी जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार, रक्षाबंधन के त्योहार पर बेचने के लिए नकली पनीर की एक बड़ी खेप अंबिकापुर लाई गई थी। यह पनीर शुक्रवार सुबह रायपुर और दुर्ग से होते हुए आई बस से अंबिकापुर पहुंचा। बस से करीब 8 से 10 क्विंटल नकली पनीर उतारा गया, जिसमें से एक हिस्सा तुलसी चौक के राधेकृष्ण ट्रेडिंग सेंटर भेजा गया था। इसकी सूचना मिलने पर प्रशासन और खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने वहां छापा मारा।

155 किलो नकली पनीर जब्त
खाद्य एवं औषधि विभाग और राजस्व विभाग की टीम ने छापा मारकर राधेश्याम ट्रेडिंग सेंटर से 155 किलो पनीर जब्त किया है, जो आज सुबह दुर्ग से अंबिकापुर लाया गया था। खाद्य विभाग के जिला अधिकारी आरआर देवांगन ने बताया कि शुरुआती जांच में यह पनीर नकली है। इसे लोगों की सेहत को देखते हुए जब्त (सीज) कर लिया गया है और सैंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है।whatsapp-image-2025-08-08-at-155611225ba02f_1754649569

Read More Indigo की फ्लाइट अचानक रद्द, रायपुर एयरपोर्ट पर हंगामा, यात्रियों ने काउंटर स्टाफ पर उतारा गुस्सा

संचालक ने कहा-ग्रामीण इलाकों में भेजा जाना था पनीर
राधेश्याम ट्रेडिंग के संचालक गौरव जायसवाल ने बताया कि यह पनीर ग्रामीण इलाकों में भेजा जाना था। उन्होंने कहा कि पनीर दुर्ग की वैद्य मिल्क कंपनी से मंगाया गया है, जिसका बिल भी उनके पास है। वे पनीर को पैकेट में पैक करके बेचते हैं। इसकी कीमत करीब 250 से 270 रुपए प्रति किलो होती है। उनका कहना है कि वे लोकल बाजार में सप्लाई नहीं करते।

Read More आंगनबाड़ी के 9 लाख बच्चों को मिलेगा विद्यारंभ सर्टिफिकेट, बताएगा बच्चा किस क्षेत्र में है आगे

जांच के दौरान जब पनीर को हाथों में मसलकर उसमें पानी डाला गया, तो उससे झाग निकलने लगा और हाथ में तेल जैसा पदार्थ भी आ गया। असली पनीर में ऐसा नहीं होता। इससे आशंका है कि यह पनीर मिलावटी है। खाद्य एवं औषधि विभाग ने बताया कि सैंपल की जांच रिपोर्ट जल्द मंगाई जा रही है।

सुबह बस स्टैंड में पनीर की खेप उतारने के बाद कुछ पनीर अन्य जगहों और डेयरी दुकानों में भी पहुंच चुका है। अंबिकापुर एसडीएम फागेश सिन्हा ने बताया कि यह पता लगाया जा रहा है कि नकली पनीर का स्टॉक और कहां-कहां भेजा गया है। जांच जारी है।

लेखक के विषय में

More News

बिलासपुर:अर्सलान के पिता अब भी कह रहे मेरे बेटे की मौत डूबने से नहीं हुई...... पढ़े पूरी खबर 

राज्य

धोखाधड़ी का नया तरीका: ई-पैन कार्ड के नाम पर फर्जी मेल, आयकर विभाग ने दी चेतावनी धोखाधड़ी का नया तरीका: ई-पैन कार्ड के नाम पर फर्जी मेल, आयकर विभाग ने दी चेतावनी
नई दिल्ली। आयकर विभाग ने नागरिकों को ई-पैन कार्ड डाउनलोड के नाम पर भेजे जा रहे फर्जी ई-मेल के प्रति...
चोरों का अजब खेल: 9 साल में 10वीं बार लूटी हलवाई की दुकान, पैसे नहीं, सिर्फ मिठाइयां चुराने आए चोर
अब शव के साथ सड़क पर प्रदर्शन करने वालों की खैर नहीं, 5 साल तक की कैद का प्रावधान, जाने किस राज्य में लागू हुआ कानून
रोमियो लेन नाइट क्लब केस: 25 मौतों में शामिल मैनेजर को गोवा पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार
मलयालम स्टार को कोर्ट से मिली राहत: 2017 के यौन उत्पीड़न मामले में दिलीप बरी, 12 दिसंबर को बाकी आरोपियों पर फैसला