- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- धर्मांतरण का मामला: आदर्श नगर में जबरन धर्म परिवर्तन, स्कूल संचालक गिरफ्तार
धर्मांतरण का मामला: आदर्श नगर में जबरन धर्म परिवर्तन, स्कूल संचालक गिरफ्तार
आदर्श नगर में गरीब परिवारों का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप, पुलिस ने 15 लोगों को लिया हिरासत में
कवर्धा / कवर्धा शहर के आदर्श नगर क्षेत्र में रविवार को जबरन धर्मांतरण कराए जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, एक निजी मकान में आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब परिवारों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की जा रही थी।
घटना की सूचना मिलते ही बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और इसका जोरदार विरोध किया। इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मकान को सील कर दिया और 10 महिलाओं समेत कुल 15 लोगों को हिरासत में लिया।
प्राथमिक जांच में आरोप सही पाए जाने पर पुलिस ने हॉली किंगडम स्कूल के संचालक जोस थॉमस को गिरफ्तार कर लिया है। न्यायिक प्रक्रिया के तहत उन्हें रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आदर्श नगर इलाके का है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और अन्य संलिप्त लोगों की तलाश जारी है
