जशपुर में हाथी का आतंक! वनकर्मियों को खदेड़ा, गाड़ी पर हमला; बस्ती में घुसा खूंखार गजराज

जशपुर: रायगढ़ में चार लोगों की जान लेने वाला एक खूंखार हाथी अपने बच्चे के साथ जशपुर जिले के पत्थलगांव इलाके में आ धमका है. शुक्रवार शाम यह हाथी लुडेग की एक बस्ती में घुस गया, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. हाथी ने वन विभाग की गाड़ी पर हमला कर दिया, जिसके बाद वनकर्मी जान बचाकर एक स्कूल में छिप गए. गनीमत रही कि गाड़ी में मौजूद शख्स भी सुरक्षित बच निकला.

बताया जा रहा है कि यह वही हाथी है जिसने हाल ही में रायगढ़ जिले के लैलूंगा क्षेत्र में 4 लोगों की जान ली थी. अब यह अपने शावक के साथ सीधे बस्ती में घुस आया, जिससे लोगों में दहशत फैल गई है. हालांकि, हाथी ने अब दूसरे गांव की ओर रुख कर लिया है, लेकिन पूरे इलाके में अभी भी डर का माहौल है. वन विभाग और स्थानीय प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है

.

Read More भिलाई स्टील प्लांट में आग का कहर: ब्लोइंग स्टेशन में गैस रिसाव के बाद लपटें, हताहत की सूचना नहीं

लेखक के विषय में

More News

स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल: ICU में मरीजों के बीच चूहों का धमाल

राज्य