भारी बारिश से जलमग्न हुआ रायपुर, कुशालपुर में चक्काजाम से 2 KM लंबा जाम, एंबुलेंस भी फंसी, पुलिस-प्रदर्शनकारियों में धक्का-मुक्की

भारी बारिश से जलमग्न हुआ रायपुर, कुशालपुर में चक्काजाम से 2 KM लंबा जाम, एंबुलेंस भी फंसी, पुलिस-प्रदर्शनकारियों में धक्का-मुक्की

रायपुर में भारी बारिश से जलभराव, कुशालपुर में चक्काजाम से 2 KM लंबा जाम, एंबुलेंस फंसी, महापौर पहुंचीं मौके पर, नागरिकों में आक्रोश।

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भारी बारिश के चलते हालात बिगड़ गए हैं। शुक्रवार रात से शुरू हुई मूसलाधार बारिश शनिवार सुबह तक जारी रही, जिससे शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया। नाले उफान पर आ गए और सड़कों से लेकर घरों तक पानी भर गया, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई लोग रातभर सो नहीं पाए। हालात से नाराज़ स्थानीय लोगों ने कुशालपुर इलाके में नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया, जिससे करीब 2 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। इस जाम में लोग दो घंटे से ज्यादा समय तक फंसे रहे।

सड़क-घरों में भरा पानी
कुशालपुर इलाके में जलभराव होने के कारण लोगों ने नेशनल हाई-वे पर जाम कर दिया. इस समस्या को लेकर धरने पर बैठे स्थानीय लोगों के कारण राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. यहां 2 KM लंबा जाम लग गया. प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन स्थानीयों ने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक नहीं हटेंगे.RAIPUR

इस जाम में एक एंबुलेंस भी बुरी तरह फंस गई, जिस कारण उसे अस्पताल ले जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा. पुलिस के समझाने के बाद भी स्थानीयों ने चक्काजाम खत्म करने से इंकार कर दिया. देखते ही देखते यह प्रदर्शन उग्र हो गया. इस दौरान पुलिस और स्थानीयों के बीच धक्कामुक्की भी हो गई. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने जाम खुलवाया,लेकिन लोग सड़क पर नारेबाजी करते रहे.RAIPUR 02

Read More आंगनबाड़ी की बदहाली पर हाईकोर्ट सख्त: भोजन में लापरवाही मिली, मुख्य सचिव से मांगा नया एक्शन प्लान

जाम की जानकारी मिलते ही लोगों की समस्या को सुनने और समझने के लिए महापौर मीनल चौबे मौके पर पहुंची. महापौर मीनल चौबे ने कहा कि यह समस्या एक-दो दिन में ठीक होने वाली समस्या नहीं है. इसमें प्रॉपर निगम के तरफ से आर्किटेक्ट को हायर कर और लोगों का सुझाव लेकर समाधान निकाला जाएगा, जिससे जल निकासी की व्यवस्था बन पाए.RAIPUR 01

Read More छत्तीसगढ़ में जमीन की दरों पर बड़ा उलटफेर: कई बढ़ोतरी हुई वापस, आम जनता को मिली राहत

रायपुर में लगातार हुई तेज बारिश ने शहर की जल निकासी व्यवस्था की पोल खोल दी है। जलभराव से परेशान नागरिकों का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा, जिससे कुशालपुर इलाके में घंटों तक चक्काजाम जैसी स्थिति बनी रही। इस घटना ने नगर निगम और प्रशासन की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब जरूरत है दीर्घकालिक समाधान और सुनियोजित जल निकासी व्यवस्था की, ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति से बचा जा सके। 

लेखक के विषय में

More News

स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल: ICU में मरीजों के बीच चूहों का धमाल

राज्य