- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- बिलासपुर में बारिश से पहले ही डायरिया का कहर, ठेठाडबरी के 60 से 70 घरों में मिले मरीज , सीएमएचओ ने क...
बिलासपुर में बारिश से पहले ही डायरिया का कहर, ठेठाडबरी के 60 से 70 घरों में मिले मरीज , सीएमएचओ ने कहा स्थिति कंट्रोल में
बिलासपुर में बारिश का मौसम शुरू होने से पहले ही डायरिया ने दस्तक दे दी है। नेहरू नगर वार्ड क्रमांक 17 के ठेठाडबरी क्षेत्र में हालात चिंताजनक हो गए हैं, जहां 60 से 70 घरों में डायरिया के लक्षण पाए गए हैं। दर्जनभर से अधिक लोग उल्टी और दस्त की शिकायत कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि मोहल्ले में लगे बोरपंप के पास सालों से जमी गंदगी और नालियों की सफाई नहीं होने से जल स्त्रोत प्रदूषित हो गए हैं। पाइपलाइन की स्थिति भी बेहद खराब है, जो नालियों से होकर गुजर रही है, जिससे लीकेज के जरिए गंदा पानी घरों तक पहुंच रहा है। जिसकी वजह से बीमारी फैल रही है।मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यहां 70 से अधिक घरों में सर्वे किया और लोगों को दवाइयां बांटी गई।बीमारी फैलने की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग और निगम की टीम ने किया सर्वे।
सीएमएचओ ने कहा- नियंत्रण में है स्थिति
सीएमएचओ डॉ. प्रमोद तिवारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इलाके में सर्वे किया है। स्थिति अब नियंत्रण में है। लेकिन, समस्या की जड़ दूषित जल आपूर्ति है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्षेत्र का निरीक्षण करने के बाद घर-घर जाकर ओआरएस के पैकेट और क्लोरीन की गोलियां वितरित की गई है
मेयर ने निगम के अफसरों को दिए निर्देश कहा
वहीं, डायरिया की जानकारी मिलते ही मेयर पूजा विधानी ने 29 मई को प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने स्थानीय निवासियों से संवाद कर समस्याएं सुनीं और उन्हें जल्द समाधान का आश्वासन दिया।उन्होंने नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए और ओआरएस पाउडर तथा आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता में कोई कमी न रहे।
