धमतरी में दंतैल हाथी की दस्तक, 13 गांवों में अलर्ट जारी

धमतरी में दंतैल हाथी की दस्तक, 13 गांवों में अलर्ट जारी

बलौदाबाजार से भटका दंतैल हाथी BBME-ONE धमतरी पहुंचा, 3 दिनों से एक ही इलाके में रुका है। वन विभाग ने 13 गांवों में अलर्ट जारी किया।

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में बलौदाबाजार से आया एक दंतैल हाथी BBME-ONE पिछले 10 दिनों से सक्रिय है। यह हाथी इन दिनों केरेगांव वन परिक्षेत्र के जोगीडीह गांव में रुका हुआ है और पिछले तीन दिनों से एक ही इलाके में बना हुआ है। वन विभाग ने 13 गांवों में अलर्ट जारी कर लोगों से जंगल की ओर न जाने की अपील की है।

वन विभाग के अनुसार यह हाथी बलौदाबाजार हाथी दल का हिस्सा है और जंगल व नदी के रास्तों से होते हुए धमतरी पहुंचा है। वन विभाग की टीम लगातार निगरानी कर रही है और इलाके में मुनादी कराई जा रही है ताकि ग्रामीण सतर्क रहें।

इन गांवों में अलर्ट जारी किया गया है, इनमे भालू चूहाचुवा, साल्हेभाठ, पीपरछड़ी, झूरातराई, जोगीडीह, लंबू डेरा, बासी खाई, बाजार कुर्री डीह समेत कुल 13 गांव शामिल है। वन विभाग द्वारा रात गश्त और निगरानी बढ़ा दी गई है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। वन अधिकारियों के अनुसार, धमतरी जिले में अब दो हाथी सक्रिय हैं। BBME-ONE के अलावा, पहले से मौजूद एक और हाथी सिंगपुर रेंज के मोहंदी की ओर बढ़ रहा है। इससे जंगल किनारे बसे गांवों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

Read More शादी डॉट कॉम वेबसाइट पर दोस्ती का छल: रायपुर में महिला कॉन्स्टेबल से ठगी और ब्लैकमेलिंग

डिप्टी रेंजर राकेश तिवारी ने बताया कि BBME-ONE हाथी पिछले 3 दिन से केरेगांव क्षेत्र में बना हुआ है और आगे बढ़ने की कोशिश में है। ग्रामीणों को जंगल की ओर न जाने की हिदायत दी गई है। वन विभाग GPS ट्रैकिंग व ड्रोन की मदद से भी स्थिति पर नजर रखे हुए है। वन विभाग ने विशेष रूप से ग्रामीणों से रात के समय बाहर न निकलने, खेतों में अकेले न जाने और हाथियों को छेड़ने से बचने की सलाह दी है। साथ ही जरूरत पड़ने पर तुरंत वन विभाग की हेल्पलाइन पर संपर्क करने को कहा गया है।

Read More अंधविश्वास की आड़ में तिहरा क़त्ल? तांत्रिक क्रिया के दौरान 3 शव कमरे से बरामद, कोरबा में दहशत

लेखक के विषय में

More News

वन्यजीवों के लिए खतरे की घंटी: बाघ की संदिग्ध मौत, जांच जारी

राज्य