निगम कार्यालय में पार्षद का ,गुंडाराज राजस्व निरीक्षक को दी जान से मारने की धमकी

बिलासपुर। नगर निगम के जोन 5 कार्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया जब भारतीय जनता पार्टी के पार्षद रंगानादम ने सहायक राजस्व निरीक्षक मनीष उपाध्याय के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। घटना 4 अगस्त को हुई जब पार्षद ने नियम विरुद्ध काम कराने के लिए मनीष पर दबाव डाला। जब मनीष ने मना किया तो पार्षद आग बबूला हो गए और उन्हें जान से मारने की धमकी तक दे डाली। इस पूरी घटना से मनीष उपाध्याय सदमे में हैं और उन्होंने कलेक्टर आयुक्त और संबंधित थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

निगम के सहायक राजस्व निरीक्षक मनीष उपाध्याय ने बताया कि पार्षद रंगानादम और उनके सहायक बल्ली लंबे समय से उन पर बिना सत्यापन के भारी मात्रा में राशन कार्ड बनवाने का दबाव बना रहे थे। मनीष के मना करने पर ही पार्षद ने उन्हें धमकी दी। मनीष का कहना है कि पार्षद उनसे अनैतिक और नियम विरुद्ध काम करवाना चाहते हैं। 4 अगस्त को पार्षद अचानक उनके कार्यालय पहुंचे और नाम लेकर गाली-गलौज करने लगे। जब मनीष ने इसका विरोध किया तो पार्षद ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। उस समय कार्यालय में और भी स्टाफ मौजूद था जिन्होंने यह सब देखा।

मनीष ने अपनी शिकायत में यह भी साफ कहा है कि अगर भविष्य में उन्हें कोई नुकसान होता है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी पार्षद रंगानादम की होगी। उन्होंने कहा कि वह इस घटना से बहुत तनाव में हैं और अगर जल्द ही कोई कार्रवाई नहीं की गई तो उन्हें गंभीर संकट का सामना करना पड़ सकता है।

Read More CG News: सरकारी अस्पताल में जाम और जश्न! पेंड्रा CHC का वीडियो वायरल, CMHO ने जारी किया नोटिस

लेखक के विषय में

More News

स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल: ICU में मरीजों के बीच चूहों का धमाल

राज्य