- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- कांग्रेस ने घोषित किए 41 जिलाध्यक्ष: रायपुर में मेनन-बंजारे, बिलासपुर में मिश्रा-गंगोत्री को मिली कम...
कांग्रेस ने घोषित किए 41 जिलाध्यक्ष: रायपुर में मेनन-बंजारे, बिलासपुर में मिश्रा-गंगोत्री को मिली कमान
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने संगठन में बड़ा फेरबदल करते हुए अपने 41 जिलाध्यक्षों की सूची जारी कर दी है। इस घोषणा के साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आगामी चुनौतियों से निपटने के लिए नई टीमों को जिलों की कमान सौंपी है। लिस्ट में कई अनुभवी चेहरों के साथ युवा नेताओं को भी मौका दिया गया है।

प्रमुख जिलों में कमान
राजधानी रायपुर और बिलासपुर सहित कई महत्वपूर्ण जिलों के अध्यक्षों के नाम घोषित किए गए हैं:
-
रायपुर शहर की जिम्मेदारी श्रीकुमार शंकर मेनन को दी गई है।
-
रायपुर ग्रामीण से राजेंद्र पप्पू बंजारे को जिलाध्यक्ष बनाया गया है।
-
बिलासपुर शहर की कमान सिधांशु मिश्रा को सौंपी गई है।
-
बिलासपुर ग्रामीण से महेंद्र गंगोत्री को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
कवासी लखमा के बेटे को मिली बड़ी जिम्मेदारी
इस लिस्ट में सबसे खास नाम सुकमा से सामने आया है। पूर्व मंत्री कवासी लखमा के बेटे हरीश लखमा को सुकमा जिले का अध्यक्ष बनाया गया है। इससे यह साफ है कि कांग्रेस ने संगठन में युवा पीढ़ी को जोड़ने और मजबूत राजनीतिक परिवारों को आगे बढ़ाने की रणनीति अपनाई है।
माना जा रहा है कि पार्टी ने विधानसभा चुनाव के बाद संगठन को फिर से चुस्त-दुरुस्त करने और आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारी के लिए यह बड़े बदलाव किए हैं। नए जिलाध्यक्षों के सामने अब जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट करने और जनाधार बढ़ाने की बड़ी चुनौती होगी।
