- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- मुख्यमंत्री साय का मुलेर गांव दौरा: इमली के पेड़ तले चौपाल, ग्रामीणों से सीधे संवाद
मुख्यमंत्री साय का मुलेर गांव दौरा: इमली के पेड़ तले चौपाल, ग्रामीणों से सीधे संवाद
नक्सल प्रभावित इलाके में बिना तामझाम के पहुंचे सीएम साय, चौपाल लगाकर ग्रामीणों से सीधे संवाद किया और अफसरों को मौके पर कार्रवाई के आदेश दिए।

दंतेवाड़ा / छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र मुलेर गांव में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बुधवार को अचानक दौरा कर ग्रामीणों से मुलाकात की। गांव पहुंचकर उन्होंने किसी औपचारिक मंच के बजाय इमली के पेड़ के नीचे चौपाल लगाई और ग्रामीणों की समस्याएं सीधे तौर पर सुनीं।
ग्रामीणों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पानी और राशन से जुड़ी कई मूलभूत समस्याओं को मुख्यमंत्री के सामने रखा। मुख्यमंत्री ने सभी शिकायतों और सुझावों को गंभीरता से सुना और मौके पर मौजूद अधिकारियों को तुरंत आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि विकास की रोशनी अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्यमंत्री का यह दौरा ग्रामीणों में नई उम्मीदें जगा गया और क्षेत्र में सरकार की संवेदनशीलता और तत्परता का प्रमाण बन गया।