Chhattisgarh News: सारनाथ एक्सप्रेस में गांजा तस्करी कर रहे दो युवक गिरफ्तार, 8 किलो गांजा बरामद

Chhattisgarh News: सारनाथ एक्सप्रेस में गांजा तस्करी कर रहे दो युवक गिरफ्तार, 8 किलो गांजा बरामद

बिलासपुर में GRP और RPF की संयुक्त कार्रवाई में सारनाथ एक्सप्रेस से 8 किलो गांजा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार। NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज।

बिलासपुर/रायपुर: छत्तीसगढ़ में ट्रेनों के माध्यम से मादक पदार्थों की तस्करी पर रेलवे पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बिलासपुर जीआरपी और आरपीएफ उसलापुर की संयुक्त टीम ने दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस (15160) में चेकिंग के दौरान दो युवकों को अवैध गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से कुल 8 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1.60 लाख रुपए आंकी गई है।

25 जुलाई 2025 को पुलिस अधीक्षक रेल रायपुर श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा और उप पुलिस अधीक्षक रेल बिलासपुर तोबियस खाखा के निर्देशन में ट्रेनों में मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रहे दो संदिग्ध यात्रियों को पकड़ा गया।

पकड़े गए युवकों की पहचान विकास मिश्रा (28 वर्ष, निवासी झालवा, पीपलगांव, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश) और सौरभ सेन (23 वर्ष, निवासी सनौली, बैंसकाटी, कौसांबी, उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई. विकास मिश्रा के कब्जे से 4 पैकेट में 4 किलोग्राम गांजा और सौरभ सेन के पास से भी 4 पैकेट में 4 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. कुल 8 किलोग्राम गांजे के साथ दोनों को हिरासत में लिया गया.

Read More नाइट शिफ्ट के बाद गायब हुई नर्स, अगली सुबह छत पर मिला शव, मचा हड़कंप, पुलिस के सामने कई सवाल

आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के तहत अपराध दर्ज किया गया. अपराध क्रमांक 61/2025 के तहत 26 जुलाई 2025 को दोनों को गिरफ्तार कर 8 अगस्त 2025 तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया.  इस सफल कार्रवाई में जीआरपी थाना प्रभारी डी.एन. श्रीवास्तव और उनकी टीम के साथ-साथ आरपीएफ निरीक्षक बी.आर. सिंह और उनकी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

Read More नक्सल मोर्चे से राष्ट्रीय इंटेलिजेंस तक: IPS पुष्कर शर्मा को मिली असिस्टेंट डायरेक्टर की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

लेखक के विषय में

More News

राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख नेता डॉ. रामविलास दास वेदांती का निधन, अयोध्या में अंतिम दर्शन की तैयारी

राज्य