- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- छत्तीसगढ़: नया रायपुर के ‘आईपी क्लब’ का रक्षाबंधन पर विवादित शराब ऑफर, सोशल मीडिया पर भारी विरोध और ब...
छत्तीसगढ़: नया रायपुर के ‘आईपी क्लब’ का रक्षाबंधन पर विवादित शराब ऑफर, सोशल मीडिया पर भारी विरोध और बवाल
छत्तीसगढ़: नया रायपुर के ‘आईपी क्लब’ का रक्षाबंधन पर विवादित शराब ऑफर, सोशल मीडिया पर भारी विरोध और बवाल
नया रायपुर के पब ‘आईपी क्लब’ ने रक्षाबंधन पर जारी किया विवादित शराब ऑफर, सोशल मीडिया पर भारी विरोध के बीच धर्म और संस्कृति को लेकर बहस छिड़ गई।
रायपुर: भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। लेकिन नया रायपुर स्थित पब ‘आईपी क्लब’ द्वारा इस खास मौके पर जारी किया गया ‘बाय वन गेट वन फ्री’ अल्कोहल ऑफर सोशल मीडिया पर भारी विवाद का विषय बन गया है। इस ऑफर के पोस्टर वायरल होने के बाद लोगों ने इसे हिंदू त्योहारों का अपमान बताया है और पब के खिलाफ तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं।
नया रायपुर के लोकप्रिय पब ‘आईपी क्लब’ ने रक्षाबंधन के मौके पर शराब और नशे को बढ़ावा देने वाला बाय वन गेट वन फ्री ऑफर लॉन्च किया, जिसका पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। कई यूजर्स ने इस ऑफर को भाई-बहन के पवित्र त्यौहार का अपमान करार दिया और इस पर कड़ी आलोचना की।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यह विषय खूब चर्चा में रहा, जहां कुछ लोग इसे सांस्कृतिक असंवेदनशीलता और धार्मिक भावनाओं के अपमान के तौर पर देख रहे हैं। वहीं, कुछ लोगों ने पब के इस कदम को व्यावसायिक मार्केटिंग रणनीति बताया है, लेकिन त्योहारों के साथ ऐसे ऑफर पर विवाद बना हुआ है।
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने ‘आईपी क्लब’ के खिलाफ ट्रेंड चलाया और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की। कुछ लोगों ने इसे युवाओं के लिए गलत संदेश देने वाला बताया, तो कुछ ने स्थानीय प्रशासन से कड़े कदम उठाने की अपील की। रक्षाबंधन जैसे पवित्र त्योहार पर अल्कोहल प्रमोशन के विवादित ऑफर ने सांस्कृतिक और धार्मिक संवेदनाओं को ठेस पहुंचाई है। अब देखना होगा कि स्थानीय प्रशासन और पब प्रबंधन इस विवाद को कैसे सुलझाते हैं और भविष्य में ऐसे मुद्दों से बचने के लिए क्या कदम उठाए जाते हैं।
