छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: एसीबी-ईओडब्ल्यू की पांच जिलों के 13 स्थानों पर छापेमारी, पूर्व मंत्री कवासी लखमा के करीबियों पर कार्रवाई

19 लाख रुपए बरामद

Bjp ने अपने हैंडल पर पोस्ट किया पूरा मामला

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाला मामले को लेकर जांच एजेंसियां लगातार सक्रिय हैं। इसी क्रम में, शनिवार सुबह एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) की टीमों ने राज्य के पांच जिलों में एक साथ बड़े पैमाने पर छापेमारी की। यह कार्रवाई शराब घोटाला मामले की जांच के सिलसिले में सुकमा, जगदलपुर, दंतेवाड़ा, अंबिकापुर और रायपुर में करीब 13 से ज्यादा ठिकानों पर चल रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जिन परिसरों पर ये छापे मारे जा रहे हैं, वे मुख्य रूप से पूर्व मंत्री कवासी लखमा और उनके करीबी सहयोगियों से संबंधित हैं।

कई ठिकानों पर छापेमारी

रायपुर के देवेंद्र नगर के शहीद हेमू कलाणी वार्ड स्थित जी नागेश्वर राव और जी श्रीनिवास राव के घर भी छापा पड़ा है। जी नागेश्वर कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं। छापेमारी के दौरान टीम कई दस्तावेज और डिजिटल सबूत अपने साथ ले गई है। श्रीनिवास कांग्रेस से पार्षद प्रत्याशी थे। नागेश्वर राव कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा के करीबी हैं। सुबह 2 गाड़ियों में करीब 8-10 अधिकारियों ने दबिश दी।

Read More CG NEWS: मां की विदाई में शामिल हुए अमित बघेल, कोर्ट की अनुमति पर कड़ी सुरक्षा में पहुंचे गृहग्राम

कई नेताओं के ठिकानों पर भी छापा

Read More छुईखदान में जनआक्रोश: सीमेंट प्लांट के खिलाफ 39 गांवों का उग्र आंदोलन, पुलिस का लाठीचार्ज

दंतेवाड़ा में कांग्रेस नेता राजकुमार तामो के घर भी रेड पड़ी है। राजकुमार तामो को कवासी लखमा का करीबी माना जाता है। सुकमा जिले में 4 स्थानों पर छापेमारी हुई है। इसमें जिला मुख्यालय के 3 और तोंगपाल के 1 स्थान पर कार्रवाई जारी है। इनमें हार्डवेयर और पेट्रोल पंप कारोबारी भी शामिल हैं। ये सभी व्यक्ति भी कवासी लखमा के नजदीकी बताए जा रहे हैं।

अंबिकापुर में भी कार्रवाई

टीम ने अंबिकापुर में भी कार्रवाई की गई है। यहां एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम ने कपड़ा व्यवसाय से जुड़ी फर्म धजाराम-विनोद कुमार के संचालकों के ठिकानों पर छापा मारा है। इसेक अलावा कई अधिकारियों के यहां भी छापेमारी हुई है।

यह उल्लेखनीय है कि पूर्व मंत्री कवासी लखमा, जो पिछली भूपेश बघेल सरकार में आबकारी विभाग का नेतृत्व कर रहे थे, पहले से ही इस कथित शराब घोटाले से जुड़े मामले में जेल में बंद हैं। यह पूरा प्रकरण भूपेश बघेल के मुख्यमंत्रित्व काल के दौरान ही सामने आया था।

 

 

एसीबी ने बताया 

 

आबकारी घोटाले में 13 स्थानों पर छापे की कार्यवाही की गई ,आबकारी मामले में अपराध क्रमांक 04 /2024, धारा -7, 12, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (संशोधित अधिनियम 2018) एवं धारा 420, 467, 468, 471, 120बी, भादवि के प्रकरण में तत्कालीन आबकारी मंत्री कवासी लखमा के मामले में संलिप्तता कें संबंध में जांच में पाया गया है कि उनके द्वारा सिंडीकेट मेम्बर का सहयोग करते हुए, सिंडीकेट एवं खुद को अवैध लाभ पहुंचाया गया। विवेचना पर तथा गोपनीय सूत्रों से कवासी लखमा द्वारा अपने नजदीकी लोगों मित्रं साझेदारों के पास अवैध धन को सुरक्षित रखे जाने तथा उसके निवेश करने की जानकारी प्राप्त होने से आज दिनांक 17.05.2025 को ब्यरो की 13 टीमों दवारा जिला रायपुर, जगदलपुर, अम्बिकापुर, दंतेवाड़ा एवं सुकमा में, कुल 13 विभिन्न स्थानों पर रेड की कार्यवाही की गई।

कार्यवाही में संदेहियों के निवास स्थानों एवं अन्य जगहों से प्रकरण क संबंध में महत्वपूर्ण दस्तावेज, मोबाईल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कई बैंक एकाउंट एवं जमीनों में निवेश से संबंधित दस्तावेज प्राप्त हुए हैं तथा 19 लाख रूपये कैश भी प्राप्त हुआ है। प्राप्त दस्तावेजों का विश्लेषण एवं अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है।

लेखक के विषय में

More News

छत्तीसगढ़ में GST की बड़ी कार्रवाई: तीन जिलों के कोलवाशरी कारोबारियों में मचा हड़कंप 

राज्य

जेल की हाई सिक्योरिटी में अमिताभ ठाकुर के पेन और पेपर ने बढ़ाई अधिकारियों की बेचैनी, जाने क्या है मामला....  जेल की हाई सिक्योरिटी में अमिताभ ठाकुर के पेन और पेपर ने बढ़ाई अधिकारियों की बेचैनी, जाने क्या है मामला....
देवरिया। प्‍लॉट की खरीद-बिक्री में जालसाजी के मामले में रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर को जिला कारागार के हाई सिक्योरिटी बैरक...
दिल्ली HC का बड़ा फैसला: गावस्कर की तस्वीर और नाम का गलत इस्तेमाल करने वाले URLs हटाने के लिए कंपनियों को निर्देश
यात्रियों की परेशानी पर DGCA ने दिखाई सख्ती, इंडिगो ऑपरेशन टीम के चार अधिकारी सस्पेंड
कफ सीरप काले कारोबार पर ED का बड़ा शिकंजा: यूपी–झारखंड–गुजरात में धड़ाधड़ छापे
जबलपुर में स्कूल शिक्षा विभाग में घोटाले का खुलासा: अकाउंटेंट ने फर्जी शिक्षकों के नाम पर उड़ाए करोड़ों, रिकॉर्ड खंगालने पर सामने आई सच्चाई