छत्तीसगढ़ : 2करोड़ रुपए की लागत से बना डाय फ्राम वॉल पहली ही बारिश में टूटा 

गरियाबंद : सिंचाई विभाग का भ्रष्टाचार एक बार फिर से हुआ उजागर, हम आपको बता दें कि तेल नदी के सेनमूड़ा घाट पर 2 करोड़ रुपये की लागत से वर्ष 2022 में बना डाय फ्राम वॉल पहली ही बारिश में टूट गया. वॉल का करीब 20 मीटर से अधिक हिस्सा बीच से क्षतिग्रस्त हो गया है, लेकिन इसके बाद अब तक कोई ठोस मरम्मत कार्य नहीं कराया गया है। संबंधित अफसरों का दावा है कि “जितना निर्माण कार्य हुआ है, उसी में योजना का उद्देश्य पूरा हो जाएगा.”

आपको बता दें, कि कांग्रेस सरकार द्वारा स्वीकृत जल प्रदाय योजना के तहत सेनमूड़ा घाट पर टैंक निर्माण कराया जाना था. लेकिन तकनिकी और अन्य कारणों से 2 साल बाद अब 2025 में यह निर्माण कार्य शुरू किया गया है । लेकिन योजना के स्वीकृत होते ही साल 2022 में इस टैंक में जल स्तर बनाए रखने के लिए टैंक लोकेशन से महज 30 मीटर दूरी पर डाय फार्म वाल खड़ा किया गया था, ताकि नदी का बहाव एक स्तर पर रुका रहे और टैंक भरने में आसानी हो। लेकिन करोड़ों की लागत से बने इस वॉल की हालत बेहद खस्ता हो चुकी है. क्योंकि ठेकेदार और अधिकारी के मिली भगत से यह भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गया है जैसे कि पहले भी सिंचाई विभाग में होते आया है।

 

Read More दुर्ग में प्रेमी ने 6 साल बड़ी प्रेमिका की हत्या कर जलाया शव, शादी के दबाव में किया खौफनाक कांड, जांच में जुटी पुलिस

भ्रष्टाचार के आरोप

Read More रायगढ़: गांव के मंदिर में घुसा हाथी, CCTV में कैद हुआ दंतैल का धमाका, सायरन बजाकर भगाया गया जंगल

जिला पंचायत की निर्माण समिति के सभापति देशबंधु नायक, जो खुद सेनमूड़ा निवासी हैं, ने इस निर्माण कार्य में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि योजना के अनुसार वॉल को जिस मजबूती और स्वीकृत स्टीमेट में दिया गया ड्राइंग डिजाइन और गुणवत्ता के साथ तैयार किया जाना था, उसमें भारी अनियमितता व लापरवाही के साथ जमकर भ्रष्टाचार की गई यही वजह है कि यह वॉल पहली ही बारिश में बह गया ।

 

इस गुणवत्ता विहीन किए गए कार्य की उच्च स्तरीय जांच की मांग

 

देशबंधु नायक ने आगे कहा कि “यह जिले का पहला ऐसा निर्माण कार्य है जो पूरा होने से पहले ही टूट गया, और इसके बावजूद रिकॉर्ड में इसे पूर्ण बताया गया.” उन्होंने इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए झाखरपारा शिविर में संबंधित शिकायत भी दर्ज कराई है।

इंजीनियर पर कार्रवाई के बजाय दिया गया प्रमोशन

 

नायक ने बताया कि वॉल निर्माण में गड़बड़ी के लिए ज़िम्मेदार इंजीनियर पीआर सिरमौर्य के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई, बल्कि उन्हें छुरा सबडिविजन का एसडीओ बना दिया गया । उन्होंने कहा कि इस काम का चार्ज लेने से अन्य इंजीनियर भी कतरा रहे थे, जो विभागीय लापरवाही का संकेत है.

उद्देश्य की पूर्ति हो जाएगी: सिंचाई विभाग अधिकारी

सिंचाई विभाग के कार्यपालन अभियंता एस.के. बर्मन ने बताया कि वॉल टूटने के बाद उसकी मरम्मत करवाई गई थी. वॉल के अन्य हिस्सों पर भी सपोर्टिंग कार्य कराए गए हैं । उन्होंने यह भी बताया कि निर्माण में खामी के चलते ठेकेदार से 5 लाख रुपये की पेनाल्टी वसूल की गई है। बर्मन के अनुसार, “वॉल से योजना के उद्देश्य की पूर्ति हो जाएगी.”

लेखक के विषय में

More News

छत्तीसगढ़ में GST की बड़ी कार्रवाई: तीन जिलों के कोलवाशरी कारोबारियों में मचा हड़कंप 

राज्य

जेल की हाई सिक्योरिटी में अमिताभ ठाकुर के पेन और पेपर ने बढ़ाई अधिकारियों की बेचैनी, जाने क्या है मामला....  जेल की हाई सिक्योरिटी में अमिताभ ठाकुर के पेन और पेपर ने बढ़ाई अधिकारियों की बेचैनी, जाने क्या है मामला....
देवरिया। प्‍लॉट की खरीद-बिक्री में जालसाजी के मामले में रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर को जिला कारागार के हाई सिक्योरिटी बैरक...
दिल्ली HC का बड़ा फैसला: गावस्कर की तस्वीर और नाम का गलत इस्तेमाल करने वाले URLs हटाने के लिए कंपनियों को निर्देश
यात्रियों की परेशानी पर DGCA ने दिखाई सख्ती, इंडिगो ऑपरेशन टीम के चार अधिकारी सस्पेंड
कफ सीरप काले कारोबार पर ED का बड़ा शिकंजा: यूपी–झारखंड–गुजरात में धड़ाधड़ छापे
जबलपुर में स्कूल शिक्षा विभाग में घोटाले का खुलासा: अकाउंटेंट ने फर्जी शिक्षकों के नाम पर उड़ाए करोड़ों, रिकॉर्ड खंगालने पर सामने आई सच्चाई