- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति स्थापना का प्रयास, नेशनल हाईवे पर किसानों के 6 सदस्यों पर पुलिस की कार्रव...
छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति स्थापना का प्रयास, नेशनल हाईवे पर किसानों के 6 सदस्यों पर पुलिस की कार्रवाई
महासमुंद। राष्ट्रीय राजमार्ग 53 के तुमगांव थाना क्षेत्र में छत्तीसगढ़ किसान मोर्चा के छह सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये लोग NHAI की भूमि पर छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति स्थापित करने पहुंचे थे, जिससे रायपुर–सरायपाली मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई।
मौके पर कार्रवाई
नेशनल हाईवे पेट्रोलिंग के कर्मचारी कमलेश पटेल की शिकायत पर तहसीलदार मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाइश दी। इसके बावजूद किसानों ने मूर्ति स्थापना का प्रयास जारी रखा। अंततः पुलिस ने हाईवे पेट्रोलिंग के आवेदन के आधार पर हस्तक्षेप करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
कानूनी पहलू
अधिकारियों का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोई भी अवैध निर्माण या मार्ग अवरोध कानूनन दंडनीय है। इस मामले में पुलिस ने बीएनएस की धारा 285, 3(5) और राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम 1956 की धारा 8B के तहत अपराध दर्ज किया है।
गिरफ्तार और न्यायिक कार्रवाई:
गिरफ्तार छह लोगों को न्यायालय में पेश किया गया। घटना तुमगांव थाना क्षेत्र के करणी कृपा प्लांट के सामने हुई, जहां फिलहाल पुलिस निगरानी बढ़ा दी गई है। नेशनल हाईवे पर अचानक हुई मूर्ति स्थापना के प्रयास से मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ, जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस सतर्क है।
