छत्तीसगढ़: 30 फीट ऊंचे झूले से गिरी महिला हवा में लटकी, लोहे को पकड़कर बचाई जान, भाटापारा एम्यूजमेंट पार्क में हादसा, देखे वीडियो

भाटापारा: छत्तीसगढ़ के भाटापारा में शनिवार रात एक एम्यूजमेंट पार्क में बड़ा हादसा टल गया, जब एक महिला 30 फीट ऊंचे झूले से गिरते-गिरते बच गई। झूले की सेफ्टी बेल्ट ढीली होने से महिला बॉक्स से नीचे लटक गई, लेकिन उसने झूले के लोहे को कसकर पकड़ लिया। मौके पर मौजूद युवक ने झूले पर चढ़कर महिला को सुरक्षित नीचे उतारा। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद प्रशासन ने पार्क की सुरक्षा व्यवस्था की जांच शुरू कर दी है।

मैदान में यश एम्यूजमेंट पार्क के नाम से मेला लगाया गया है। शनिवार शाम एक महिला आकाश झूले पर सवार हुई। पहले राउंड में ही ऊपर जाते तक सब कुछ ठीक था, जैसे ही झूला नीचे आ रहा था, तभी अचानक महिला गिर गई। हालांकि, उसने तुरंत झूले में लगे लोहे को पकड़ लिया। महिला को लटका देख मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। झूला ऑपरेटरों ने फौरन झूले को रोक दिया। फिर एक युवक झूले पर चढ़कर किसी तरह महिला को सुरक्षित बॉक्स में बैठाया। इसके बाद उसे नीचे उतारा गया। 

इस दौरान मेले में मौजूद लोगों की नजर महिला पर ही टिकी रही। गनीमत रही कि समय रहते झूला रोक दिया गया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। इधर, वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय प्रशासन ने पार्क की सुरक्षा व्यवस्था की जांच शुरू कर दी है। वायरल वीडियो में दिख रही महिला की पहचान नहीं हो पाई है।भाटापारा DSP तारेश साहू का कहना है कि ऐसे पार्कों में सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। इससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सकेगा। 

Read More भिलाई स्टील प्लांट में आग का कहर: ब्लोइंग स्टेशन में गैस रिसाव के बाद लपटें, हताहत की सूचना नहीं

लेखक के विषय में

More News

वन्यजीवों के लिए खतरे की घंटी: बाघ की संदिग्ध मौत, जांच जारी

राज्य