- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- छत्तीसगढ़ में स्कूली समय में बदलाव, नया सत्र शुरू होते ही बढ़ती गर्मी बनी कारण
छत्तीसगढ़ में स्कूली समय में बदलाव, नया सत्र शुरू होते ही बढ़ती गर्मी बनी कारण
छत्तीसगढ़ में बदला स्कूलों का समय, गर्मी में बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता
रायपुर / छत्तीसगढ़ में 16 जून यानी आज से नया शिक्षा सत्र शुरू हो गया है। इस बीच शाला प्रवेशोत्सव के पहले ही दिन राज्य सरकार ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्कूलों के समय में अस्थायी बदलाव करने का निर्णय लिया है।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार 17 जून से 21 जून 2025 तक प्रदेश की सभी शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त और निजी स्कूलों में कक्षाएं सुबह 7 बजे से 11 बजे तक संचालित की जाएंगी। यह निर्णय विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि तेज गर्मी के चलते किसी तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्या उत्पन्न न हो।

विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि मानसून के आगमन या मौसम में सुधार होने की स्थिति में स्कूलों के समय में पुनः संशोधन किया जा सकता है। सामान्यत: विद्यालयों का संचालन सुबह 9 बजे से दोपहर 2 या 3 बजे तक किया जाता है, जो कि 23 जून 2025 से फिर से लागू हो जाएगा।
शिक्षा विभाग ने छात्र-छात्राओं, अभिभावकों और शिक्षकों से अपील की है कि वे इस अस्थायी व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए स्कूल समयानुसार अपनी तैयारी सुनिश्चित करें।
