आदिवासी हॉस्टल में महंगे जग पर सियासी बवाल : कांग्रेस के आरोप पर भाजपा का पलटवार 

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार स्थित आदिवासी छात्रावास में स्टील जग की खरीद को लेकर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस नेता दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ सरकार पर आरोप लगाया है कि जेम पोर्टल के माध्यम से 160 स्टील जग 51 लाख रुपये में खरीदे गए हैं। उनके अनुसार प्रत्येक जग की कीमत 32 हजार रुपये बताई गई है। कांग्रेस ने इसे 'शर्मनाक' बताते हुए मौजूदा भाजपा सरकार पर सवाल उठाए हैं।

दीपक बैज ने एक्स पर कुछ दस्तावेज साझा करते हुए दावा किया कि यह खरीद छत्तीसगढ़ ट्राइबल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत हुई और बिड नंबर GEM/2024/B/5738169 के साथ 9 जुलाई 2024 को इसका ऑर्डर दिया गया। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा एक जग की कीमत 32 हजार रुपये। चौंकिए मत विष्णुदेव की सरकार में सब संभव है। आदिवासी बच्चों के हॉस्टल के लिए खरीदे जाने वाले सामानों के फंड पर भी लगा ग्रहण। जेम पोर्टल से एक जग खरीदा गया 1 जग ₹32,000 का। कुल 160 नग जग की कीमत 51 लाख रुपये।" छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने भी एक्स पर एक पोस्टर जारी कर भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा "यह स्टील का जग है या सोने का? आदिवासी बच्चों के मग्गे में भी जनजातीय सीएम का कमीशन। एक जग की कीमत 32 हजार 160 नग की खरीदी 51 लाख में पियो पानी।"

दूसरी ओर भाजपा समर्थकों और विभागीय अधिकारियों ने इस दावे को पूरी तरह खारिज कर दिया है। उनकी सफाई है कि ट्राइबल विभाग के जिला अधिकारी से जांच में पता चला है कि यह खरीद पूरी नहीं हुई थी। दरें ज्यादा होने के कारण ऑर्डर को रद्द कर दिया गया था। एक जवाबी पोस्ट में यह भी दावा किया गया कि यह जानकारी भ्रामक है और ऐसी कोई खरीद हुई ही नहीं।

Read More रायगढ़: गांव के मंदिर में घुसा हाथी, CCTV में कैद हुआ दंतैल का धमाका, सायरन बजाकर भगाया गया जंगल

इस मामले में विभाग ने एक प्रेस रिलीज भी जारी की है जिसमें इसे भ्रामक और गलत जानकारी बताया गया है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह महज एक प्रस्ताव था और प्रस्ताव स्तर पर ही इसे समाप्त कर दिया गया था। चूंकि यह प्रस्ताव पारित ही नहीं हुआ तो जांच का कोई सवाल ही नहीं उठता। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस जग विवाद पर कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला और कितना आगे बढ़ता है।

Read More मेकाहारा में बड़ा फर्जीवाड़ा: सुरक्षा पर 50 लाख खर्च फिर भी वाहन चोरी जारी, 168 में से 70 कैमरे बंद

लेखक के विषय में

More News

छत्तीसगढ़ में GST की बड़ी कार्रवाई: तीन जिलों के कोलवाशरी कारोबारियों में मचा हड़कंप 

राज्य

जेल की हाई सिक्योरिटी में अमिताभ ठाकुर के पेन और पेपर ने बढ़ाई अधिकारियों की बेचैनी, जाने क्या है मामला....  जेल की हाई सिक्योरिटी में अमिताभ ठाकुर के पेन और पेपर ने बढ़ाई अधिकारियों की बेचैनी, जाने क्या है मामला....
देवरिया। प्‍लॉट की खरीद-बिक्री में जालसाजी के मामले में रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर को जिला कारागार के हाई सिक्योरिटी बैरक...
दिल्ली HC का बड़ा फैसला: गावस्कर की तस्वीर और नाम का गलत इस्तेमाल करने वाले URLs हटाने के लिए कंपनियों को निर्देश
यात्रियों की परेशानी पर DGCA ने दिखाई सख्ती, इंडिगो ऑपरेशन टीम के चार अधिकारी सस्पेंड
कफ सीरप काले कारोबार पर ED का बड़ा शिकंजा: यूपी–झारखंड–गुजरात में धड़ाधड़ छापे
जबलपुर में स्कूल शिक्षा विभाग में घोटाले का खुलासा: अकाउंटेंट ने फर्जी शिक्षकों के नाम पर उड़ाए करोड़ों, रिकॉर्ड खंगालने पर सामने आई सच्चाई