- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- भाजयुमो अध्यक्ष के समर्थन में उतरे भूपेश बघेल, भाजपा ने DFM और शराब घोटाले को लेकर साधा निशाना, बीजे...
भाजयुमो अध्यक्ष के समर्थन में उतरे भूपेश बघेल, भाजपा ने DFM और शराब घोटाले को लेकर साधा निशाना, बीजेपी ने रवि भगत को जारी किया कारण बताओ नोटिस
भाजयुमो अध्यक्ष के समर्थन में उतरे भूपेश बघेल, भाजपा ने DFM और शराब घोटाले को लेकर साधा निशाना, बीजेपी ने रवि भगत को जारी किया कारण बताओ नोटिस
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भाजयुमो अध्यक्ष रवि भगत का समर्थन किया, भाजपा ने DFM और शराब घोटाले को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला।
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक नया मोड़ तब आया जब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत का खुलकर समर्थन किया। रवि भगत को उनकी ही पार्टी द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने के बाद भूपेश बघेल ने भाजपा नेतृत्व पर तीखा हमला बोला।
भूपेश बघेल ने X पोस्ट में लिखा है कि “रवि भगत को सिर्फ इसलिए टारगेट किया जा रहा है क्योंकि वे 'अडानी संचार विभाग' के प्रवक्ता (जो मंत्री भी हैं) से लगातार सवाल पूछ रहे हैं।” उन्होंने दावा किया कि भगत की विचारधारा अलग हो सकती है, लेकिन उन्हें दबाने की कोशिश एक आदिवासी युवा की आवाज को खामोश करने का प्रयास है।
https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1949385139919651245
इस समर्थन पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। प्रदेश भाजपा सह मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने भूपेश बघेल पर पलटवार करते हुए कहा कि, “पूर्व सीएम को आदिवासी नेताओं की चिंता अब क्यों हो रही है?” उन्होंने आरोप लगाया कि बघेल ने अपने कार्यकाल में डीएमएफ फंड में हुए घोटालों को नजरअंदाज किया और अब उन्हीं मुद्दों को राजनीतिक हथियार की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस शासन के दौरान कवासी लखमा जैसे आदिवासी नेताओं को केवल चेहरा बनाकर करोड़ों का खेल रचा गया, लेकिन अब जब सवाल उठे हैं, तो बचाव की राजनीति हो रही है। गौरतलब है कि रवि भगत ने हाल ही में डीएमएफ फंड को लेकर एक व्यंगात्मक गीत सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसमें अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा किया गया। इसी के बाद पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया, जिससे यह राजनीतिक टकराव सामने आया।
