- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- कस्टम मिलिंग घोटाला मामले में अनवर ढेबर और अनिल टुटेजा को फिर कोर्ट में किया गया पेश, 21 जुलाई तक बढ...
कस्टम मिलिंग घोटाला मामले में अनवर ढेबर और अनिल टुटेजा को फिर कोर्ट में किया गया पेश, 21 जुलाई तक बढ़ी रिमांड
कस्टम मिलिंग घोटाला मामले में अनवर ढेबर और अनिल टुटेजा को फिर कोर्ट में किया गया पेश, 21 जुलाई तक बढ़ी रिमांड
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कस्टम मिलिंग घोटाला मामले में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने आज मुख्य आरोपियों अनवर ढेबर और पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा को पुलिस रिमांड की मियाद पूरी होने पर कोर्ट में पेश किया। ACB/EOW की विशेष कोर्ट ने सुनवाई के बाद दोनों को एक बार फिर 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। अब यह रिमांड 21 जुलाई 2025 तक प्रभावी रहेगी।
बता दें कि इससे पहले दोनों आरोपियों को 9 जुलाई को कोर्ट में पेश कर पहली बार 5 दिन की रिमांड पर लिया गया था। रिमांड अवधि के दौरान हुई पूछताछ में मिले इनपुट के आधार पर EOW ने अदालत से रिमांड बढ़ाने का अनुरोध किया, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया।
ईओडब्ल्यू ने इस प्रकरण में अनिल टुटेजा और अनवर ढेबर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 11, 13(1)(क), 13(2), भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी (आपराधिक साजिश), 384 (जबरन वसूली) एवं 409 (लोकसेवक द्वारा आपराधिक विश्वासभंग) के तहत मामला दर्ज किया है।
