- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- धरमजयगढ़ पीडीएस घोटाले का मास्टरमाइंड अजय गुप्ता नहीं बख्शा जाएगा: जिला खाद्य अधिकारी
धरमजयगढ़ पीडीएस घोटाले का मास्टरमाइंड अजय गुप्ता नहीं बख्शा जाएगा: जिला खाद्य अधिकारी
फर्जी समूह बनाकर संचालित कर रहा था कई राशन दुकानें, अब जिला प्रशासन सख्त, कार्रवाई की तैयारी
धरमजयगढ़ (रायगढ़)। धरमजयगढ़ क्षेत्र में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) में हो रहे बड़े पैमाने पर घोटाले का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। स्थानीय मीडिया में लगातार हो रही रिपोर्टिंग के बाद आखिरकार जिला खाद्य अधिकारी ने इस मामले पर संज्ञान लिया है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि इस घोटाले के मास्टरमाइंड अजय गुप्ता को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और उसे जल्द ही जेल भेजा जाएगा।धरमजयगढ़ क्षेत्र में अजय गुप्ता का नाम एक बड़े सिंडिकेट के रूप में सामने आ रहा है, जो सात से आठ राशन दुकानों का संचालन खुद कर रहा है। आरोप है कि उसने फर्जी रूप से महिला स्व-सहायता समूहों का गठन कर दुकानों का आवंटन करवाया और अब स्वयं उन पर नियंत्रण बनाए हुए है। मौके पर निरीक्षण के दौरान इन दुकानों में महिलाओं की कोई सक्रिय भूमिका नहीं पाई गई।
जब इस पूरे मामले को लेकर पत्रकारों ने जिला खाद्य अधिकारी से सवाल किए, तो पहले तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्हें कोई लिखित शिकायत नहीं मिली थी। लेकिन जैसे ही मीडिया के जरिए उन्हें विस्तृत जानकारी मिली, उन्होंने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि अब इस पूरे मामले की जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा, उसे जेल भेजा जाएगा।
उन्होंने आगे कहा, मैं स्वयं धरमजयगढ़ में की गई गड़बड़ियों की जांच करूंगा। अजय गुप्ता सहित कई लोगों पर कार्रवाई तय है।
