- Hindi News
- सरकारी गाड़ी पर केक काटा, DSP की पत्नी पर FIR
सरकारी गाड़ी पर केक काटा, DSP की पत्नी पर FIR
रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकारी गाड़ी के बोनट पर बर्थडे केक काटने का वीडियो वायरल होने के बाद बड़ा एक्शन हुआ है। बलरामपुर में पदस्थ डीएसपी तस्लीम आरिफ की पत्नी फरहीन के खिलाफ इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। यह घटना अंबिकापुर के सरगवा पैलेस रिसॉर्ट परिसर में हुई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया था।

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, कुछ दिनों पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें डीएसपी तस्लीम आरिफ की पत्नी फरहीन एक नीली बत्ती और पुलिस लोगो वाली सरकारी गाड़ी के बोनट पर बैठी केक काट रही थीं। यह वीडियो अंबिकापुर शहर से लगभग सात किलोमीटर दूर स्थित रिसॉर्ट सरगवा पैलेस का बताया जा रहा है। वीडियो में फरहीन के साथ कई अन्य लोग भी जन्मदिन का जश्न मनाते दिख रहे थे, और कुछ लोग तो कार का गेट खोलकर स्टंट भी कर रहे थे।

केक काटा, रील भी बनवाई
वीडियो में साफ दिख रहा है कि फरहीन ने पहले कार के बोनट पर बैठकर केक काटा, और उसके बाद उसी बोनट पर बैठकर वीडियो (रील) भी बनवाया। इस दौरान कार कोई और चला रहा था, जबकि कई अन्य लोग कार के दोनों गेट खोलकर खड़े हुए थे। कुछ लोग कार में पीछे भी बैठे थे।
यह वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई थी और सरकारी वाहन के दुरुपयोग को लेकर कार्रवाई की मांग की थी। अब वीडियो वायरल होने के करीब 5 दिन बाद, डीएसपी की पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की आगे जांच की जाएगी और उसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
