- Hindi News
- बिलासपुर
- बिलासपुर में शिक्षा अधिकारी ने लापरवाह शिक्षकों को जारी किया कारण बताओ नोटिस, कई स्कूलों में ताला जड़...
बिलासपुर में शिक्षा अधिकारी ने लापरवाह शिक्षकों को जारी किया कारण बताओ नोटिस, कई स्कूलों में ताला जड़ा देख लिया बड़ा एक्शन

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शिक्षा विभाग के अधिकारी जब स्कूलों का निरीक्षण करने निकले, तब उन्हें 4 स्कूलों में ताला लगा मिला। इस दौरान बिल्हा के विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने 7 स्कूलों का जायजा लिया। जहां एक स्कूल में टीचर देरी से पहुंचे। उन्होंने सभी लापरवाह शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। साथ ही टीचर्स के एक दिन की सैलरी काटने का निर्देश दिया है।
16 जून से स्कूल शुरू होने के बाद कलेक्टर संजय अग्रवाल ने जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूलों का निरीक्षण कर व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने पढ़ाई व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने के लिए शिक्षकों की गतिविधियों की निगरानी करने को कहा है। जिसके बाद से शिक्षा विभाग के अधिकारी लगातार स्कूलों का दौरा कर रहे हैं। 16 जून से नया शिक्षा सत्र शुरू हो चुका है, लेकिन शिक्षकों की मनमानी अब भी जारी है। DEO डॉ. अनिल तिवारी ने कई स्कूलों का निरीक्षण किया था, तब भी कई स्कूलों में ताला बंद मिला और शिक्षक समय पर स्कूल नहीं पहुंचे थे।
बिल्हा BEO सुनीता ध्रुव ने सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर प्राथमिक शाला उमरिया का निरीक्षण किया, जहां स्कूल में ताला बंद था। इसके बाद उन्होंने 7:10 पर शासकीय प्राथमिक शाला घूमा, 7:15 पर शासकीय प्राथमिक शाला बिटकुली, और 7:22 पर शासकीय प्राथमिक शाला बरतोरी का भी निरीक्षण किया। इन सभी स्कूलों में ताला बंद मिला। BEO सुनीता ध्रुव ने बताया कि सभी संबंधित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा।