- Hindi News
- BIG NEWS : देश के नये चीफ जस्टिस बने उदय उमेश ललित, 49 वें सीजेआई के तौर पर हुई नियुक्ति
BIG NEWS : देश के नये चीफ जस्टिस बने उदय उमेश ललित, 49 वें सीजेआई के तौर पर हुई नियुक्ति

BIG NEWS : देश के नये चीफ जस्टिस बने उदय उमेश ललित, 49 वें सीजेआई के तौर पर हुई नियुक्ति नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (SC) के सबसे वरिष्ठ जज जस्टिस उदय उमेश ललित (UU Lalit) को बुधवार को भारत का 49वां मुख्यन्यायाधीश (CJI) नियुक्त किया गया। वह मौजूदा CJI एनवी रमना (NV Ramana) की जगह […]

BIG NEWS : देश के नये चीफ जस्टिस बने उदय उमेश ललित, 49 वें सीजेआई के तौर पर हुई नियुक्ति
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (SC) के सबसे वरिष्ठ जज जस्टिस उदय उमेश ललित (UU Lalit) को बुधवार को भारत का 49वां मुख्यन्यायाधीश (CJI) नियुक्त किया गया। वह मौजूदा CJI एनवी रमना (NV Ramana) की जगह लेंगे।
भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना ने जस्टिस उदय उमेश ललित को उनके उत्तराधिकारी के रूप में नियुक्त किए जाने पर बधाई दी। जस्टिस ललित बार से सीधे शीर्ष अदालत की बेंच में प्रमोट होने वाले दूसरे मुख्य न्यायाधीश बन गए हैं। वह तीन तलाक जैसे कई ऐतिहासिक फैसले सुनाने वाली बेंच का हिस्सा रहे हैं। जस्टिस ललित 27 अगस्त को CJI का पद संभालेंगे। वहीं निवर्तमान चीफ जस्टिस एनवी रमना एक दिन पहले यानी 26 अगस्त को रिटायर होंगे। खास बात ये है कि जस्टिस ललित का कार्यकाल तीन महीने से कम का होगा। वह आठ नवंबर को 65 साल की उम्र में रिटायर होंगे। मगर सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार मोदी सरकार के द्वारा उनके कार्यकाल को बढ़ाया जा सकता है। अब 65 को बढ़ा कर 67 किये जाने की जानकारी मिल रही है ।
Justice Uday Umesh Lalit appointed as 49th Chief Justice of India: Ministry of Law and Justice pic.twitter.com/mp5OZJqMvv
— ANI (@ANI) August 10, 2022