Google Gemini और ChatGPT पर भारी पड़ा ये AI, एपल लवर्स हुए लट्टू!

Perplexity के लिए Airtel का साथ हाथ मिलाना फायदेमंद साबित होता नजर आ रहा है क्योंकि जैसे ही एयरटेल ने डीटीएच, मोबाइल और ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए एक साल फ्री में Perplexity Pro सब्सक्रिप्शन ऑफर करने की घोषणा की वैसे ही सभी प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से ऐप डाउनलोड होने लगा. पेरप्लेक्सिटी ऐप Apple स्टोर पर इतना ज्यादा डाउनलोड हुआ कि इसने ओपनएआई के पॉपुलर चैटबॉट ChatGPT और Google Gemini तक को पछाड़ दिया है.

अचानक क्यों बढ़ी पॉपुलैरिटी?
पेरप्लेक्सिटी ऐप के डाउनलोड्स में उछाल के पीछे का सबसे बड़ा कारण दोनों कंपनियों के बीच की पार्टनरशिप है. एयरटेल ने 1 साल के लिए प्रो सब्सक्रिप्शन देने का ऐलान किया है जिसकी कीमत लगभग 17 हजार रुपए है, इस खबर के लोगों तक पहुंचते ही पेरप्लेक्सिटी ऐप के डाउनलोड्स में उछाल आया. यहां गौर करने वाली बात यह है कि एंड्रॉयड गूगल प्ले स्टोर पर नहीं बल्कि एपल लवर्स में इस ऐप के लिए ज्यादा क्रेज नजर आ रहा है.

Perplexity CEO Aravind Srinivas ने भी X पर पोस्ट कर इस बात की पुष्टि की है कि इंडिया ऐपल ऐप स्टोर पर ऐप टॉप पॉजिशन पर पहुंच गया है. एयरटेल के पास 36 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं जिसका फायदा Perplexity को साफ मिलता नजर आ रहा है. इस कंपनी का एआई पावर्ड इंजन भी गूगल सर्च और चैटजीपीटी की तरह काम करता है लेकिन ये जवाब देने के साथ-साथ सोर्स का भी हवाला देता है.

Read More Airtel का ‘जेब पर वार’! 30 दिन की वैलिडिटी वाले 2 सस्ते Recharge Plans हुए बंद!

Perplexity Pro के साथ क्या मिलता है?
पेरप्लेक्सिटी प्रो के साथ GPT 4.1, अनलिमिटेड सर्च और Claude जैसे एडवांस एआई का फ्री एक्सेस दिया जाता है. इसके अलावा एनालिसिस के लिए फाइल अपलोड करने, Perplexity Labs और इमेज जनरेशन टूल का एक्सेस दिया जाता है. पेरप्लेक्सिटी के प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की मंथली कीमत 20 डॉलर (लगभग 1722 रुपए) है, वहीं अगर इसके सालाना प्लान की बात करें तो इसकी कीमत लगभग 17000 रुपए है.

लेखक के विषय में

More News

छत्तीसगढ़ में GST की बड़ी कार्रवाई: तीन जिलों के कोलवाशरी कारोबारियों में मचा हड़कंप 

राज्य

जेल की हाई सिक्योरिटी में अमिताभ ठाकुर के पेन और पेपर ने बढ़ाई अधिकारियों की बेचैनी, जाने क्या है मामला....  जेल की हाई सिक्योरिटी में अमिताभ ठाकुर के पेन और पेपर ने बढ़ाई अधिकारियों की बेचैनी, जाने क्या है मामला....
देवरिया। प्‍लॉट की खरीद-बिक्री में जालसाजी के मामले में रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर को जिला कारागार के हाई सिक्योरिटी बैरक...
दिल्ली HC का बड़ा फैसला: गावस्कर की तस्वीर और नाम का गलत इस्तेमाल करने वाले URLs हटाने के लिए कंपनियों को निर्देश
यात्रियों की परेशानी पर DGCA ने दिखाई सख्ती, इंडिगो ऑपरेशन टीम के चार अधिकारी सस्पेंड
कफ सीरप काले कारोबार पर ED का बड़ा शिकंजा: यूपी–झारखंड–गुजरात में धड़ाधड़ छापे
जबलपुर में स्कूल शिक्षा विभाग में घोटाले का खुलासा: अकाउंटेंट ने फर्जी शिक्षकों के नाम पर उड़ाए करोड़ों, रिकॉर्ड खंगालने पर सामने आई सच्चाई