Airtel का ‘जेब पर वार’! 30 दिन की वैलिडिटी वाले 2 सस्ते Recharge Plans हुए बंद!

Airtel ने ग्राहकों को जोरदार झटका देते हुए चुपचाप दो प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स को बंद कर दिया है. एयरटेल ने उन ग्राहकों को झटका दिया है जो लोग 121 रुपए और 181 रुपए वाले प्लान को खरीदते थे, कम कीमत में ये प्लान शानदार बेनिफिट्स के साथ आते थे. ये प्लान्स कम कीमत में 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आते थे. कंपनियां सस्ते प्लान्स को बंद कर यूजर्स को महंगे प्लान्स खरीदने के लिए मजबूर कर रही हैं, ये कहना गलत नहीं होगा कि कंपनियां बिना कीमत बढ़ाए Tariff Hike कर रही हैं.

Airtel 121 Plan: क्या मिलता था?
टेलीकॉम टॉक के मुताबिर, इस एयरटेल प्लान के साथ कुल 8 जीबी (6 जीबी के साथ एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए रिचार्ज पर 2 जीबी एक्स्ट्रा डेटा) दिया जाता था. 121 रुपए वाला ये प्लान 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता था.

Airtel 181 Plan: मिलते थे ये बेनिफिट्स
181 रुपए में एयरटेल की ओर से 30 दिन की वैलिडिटी, 15 जीबी हाई स्पीड डेटा और ओटीटी बेनिफिट्स का फायदा मिलता था, साथ ही प्रीपेड यूजर्स को 30 दिन के लिए Airtel Xstream Play Premium का भी फ्री एक्सेस दिया जाता था.

Read More Google पर ये 5 चीजें सर्च की तो सीधा जाएंगे जेल! इन शब्दों से करें परहेज

अब बचे हैं सिर्फ ये 4 प्लान
अब एयरटेल के पास 30 दिन की वैलिडिटी वाले केवल चार ही डेटा पैक्स बचे हैं जिनकी कीमत 100 रुपए, 161 रुपए, 195 रुपए और 361 रुपए है. अब प्रीपेड यूजर्स के पास दूसरे प्लान्स को चुनने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है. 100 रुपए वाला प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ 6GB डेटा ऑफर करता है, ये प्लान 20 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स का भी फ्री एक्सेस देता है.

Read More Poco ला रहा 6000mAh बैटरी वाला सस्ता फोन, रिवर्स चार्जिंग जैसी खूबियां कर देंगी कमाल!

जिन्हें ज्यादा डेटा चाहिए वो 161 रुपए वाले प्लान को खरीद सकते हैं, ये प्लान 12 जीबी डेटा और 30 दिन की वैलिडिटी देता है. इसके अलावा 195 रुपए वाले प्लान के साथ भी 12 जीबी डेटा औ एक महीने के लिए जियो हॉटस्टार का बेनिफिट दिया जाता है. 361 रुपए वाले प्लान की बात करें तो ये प्लान 30 दिन की वैलिडिटी के साथ 50 जीबी हाई स्पीड डेटा का बेनिफिट देगा.

लेखक के विषय में

More News

रिश्वतखोरी से परेशान ठेकेदार ने की आत्महत्या, सीएम के निर्देश पर आबकारी असिस्टेंट कमिश्नर मंदाकिनी दीक्षित निलंबित

राज्य