Motorola फिर मचाएगा तहलका, सस्ते दाम में मिलेगा बड़ा स्टोरेज और शानदार लुक!

अगर आप स्मार्टफोन लेने का सोच रहे हैं तो ये जानकारी आपके लिए है. Motorola जल्द ही मार्केट में अपना नया बजट स्मार्टफोन Motorola G06 लेकर आने वाली है. सस्ते दाम में आपको बड़ा स्टोरेज और शानदार लुक मिलेगा. लाने वाला है. इस फोन को लॉन्च से पहले ही यूरोप की एक वेबसाइट Epto पर देखा गया है, जिससे इसके कीमत और वेरिएंट्स का खुलासा हो गया है.

दो स्टोरेज वेरिएंट्स में मिलेगा फोन
Motorola G06 को दो वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा. जिसमें पहला 4GB रैम ,64GB स्टोरेज ऑप्शन और दूसरा 4GB रैम, 256GB स्टोरेज ऑप्शन शामिल हैं. इनमें बेस वेरिएंट की कीमत लगभग 12,350 रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत करीब 17,000 रुपये हो सकती है.

पैन्टोन कलर ऑप्शन से मिलेगा नया लुक
Motorola ने इस बार फिर से Pantone के साथ हाथ मिलाया है. फोन को तीन स्टाइलिश कलर्स में मार्केट में उतारा जाएगा. जिसमें Arabesque (सॉफ्ट लैवेंडर पर्पल), Tapestry (गुलाबी-रोज शेड) और Tendril (फ्रेश ग्रीन टोन) शामिल है. बजट सेगमेंट में पैन्टोन सर्टिफाइड कलर मिलना एक खास बात है, जो फोन को प्रीमियम लुक देता है.

Read More Motorola Edge 50 Pro: 12609 रुपए गिरी 4 कैमरे वाले इस फोन की कीमत, 18 मिनट में हो जाता है फुल चार्ज

Moto G06 के संभावित फीचर्स
ये स्मार्टफोन पिछले Moto G05 का नेक्स्ट वर्जन हो सकता है. इसके फीचर्स भी इससे मिलते-जुलते हो सकते हैं. फोन में 6.67 इंच HD+ IPS LCD डिस्प्ले आ सकती है. 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा. फोन MediaTek Helio G81 Extreme चिपसेट से लैस होगा. 5200mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी. फोटो वीडियो के लिए 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है. Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड इस स्मार्टफोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा. 3.5mm हेडफोन जैक और microSD कार्ड सपोर्ट मिलेगा.

Read More Redmi Note 15 5G 108 मास्टर पिक्सल स्पेशल एडिशन भारत में जल्द होगा लॉन्च, जानें खास बातें

कब लॉन्च होगा?
फिलहाल कंपनी ने लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये स्मार्टफोन जल्द ही भारत के साथ-साथ कई देशों में एंट्री ले सकता है. इसके अलावा Motorola सितंबर में अपनी Edge 70 सीरीज को भी पेश करने की तैयारी कर रही है.

लेखक के विषय में

More News

स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल: ICU में मरीजों के बीच चूहों का धमाल

राज्य