इंडिया में धमाल मचाएगा एलन मस्क का Starlink, सरकार से मिली मंजूरी

इंडिया में धमाल मचाएगा एलन मस्क का Starlink, सरकार से मिली मंजूरी

भारत में इंटरनेट क्रांति एक नए मोड़ पर है. दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक एलन मस्क की कंपनी Starlink को अब भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस शुरू करने की सरकारी मंजूरी मिल गई है. ये मंजूरी भारत की स्पेस रेगुलेटरी अथॉरिटी मलतब स्पेस डिपार्टमेंट से मिली है, जो Starlink के लिए भारत में कमर्शियल ऑपरेशन शुरू करने की आखिरी प्रोसेस था.

क्या है Starlink?
Starlink, एलन मस्क की स्पेस टेक्नोलॉजी कंपनी SpaceX का एक प्रोजेक्ट है. इसका मकसद दुनियाभर के हर कोने तक फास्ट और भरोसेमंद इंटरनेट पहुंचाना है, वो भी सैटेलाइट के जरिए, यानी बिना केबल या टॉवर के हर जगह इंटरनेट पहुंचेगा.

भारत में अब तक का क्या है स्टेटस
Starlink साल 2022 से भारत में लाइसेंस का इंतजार कर रही थी. पिछले महीने टेलीकॉम डिपार्टमेंट (DoT) से जरूरी लाइसेंस मिल गया था. अब स्पेस डिपार्टमेंट से भी मंजूरी मिल गई है. इस तरह अब कंपनी कमर्शियल लॉन्च के लिए पूरी तरह से तैयार हो गई है.

Read More Redmi Note 15 5G 108 मास्टर पिक्सल स्पेशल एडिशन भारत में जल्द होगा लॉन्च, जानें खास बातें

भारत में Starlink के अलावा?
भारत में अब तक दो बड़ी कंपनियां पहले ही सैटेलाइट इंटरनेट के लिए मंजूरी पा चुकी हैं. Eutelsats OneWeb, Reliance Jio Satellite Communications ये मुकेश अंबानी की कंपनी है. Starlink अब तीसरी ऐसी विदेशी कंपनी बन गई है जिसे भारत में काम करने की परमिशन मिली है.

Read More Motorola Edge 50 Pro: 12609 रुपए गिरी 4 कैमरे वाले इस फोन की कीमत, 18 मिनट में हो जाता है फुल चार्ज

आगे Starlink को क्या करना होगा?
मंजूरी मिलने के बाद भी Starlink को कुछ जरूरी कदम उठाने होंगे, भारत सरकार से स्पेक्ट्रम (फ्रीक्वेंसी बैंड) लेना होगा. देश में ग्राउंड इंफ्रास्ट्रक्चर बनाना होगा. इसके अलावा सिक्योरिटी टेस्ट और ट्रायल्स के जरिए साबित करना होगा कि सर्विस सिक्योर और भरोसेमंद है.

स्पेक्ट्रम विवाद में मस्क vs अंबानी
एलन मस्क की Starlink और मुकेश अंबानी की Jio के बीच स्पेक्ट्रम के अलॉटमेंट को लेकर काफी समय तक विवाद चला. Jio चाहती थी कि स्पेक्ट्रम की नीलामी हो. जबकि Elon Musk की राय थी कि इसे सीधे आवंटित किया जाए. आखिरकार, भारत सरकार ने मस्क के पक्ष में फैसला लिया और स्पेक्ट्रम को नीलामी की बजाय सीधा आवंटित करने का रास्ता साफ किया.

Starlink भारत में क्यों है खास?
भारत के दूर-दराज के गांवों, पहाड़ी इलाकों और बॉर्डर एरिया में जहां आज भी तेज इंटरनेट नहीं पहुंच पाया है, वहां Starlink बिना तारों के इंटरनेट देगा. इससे ऑनलाइन एजुकेशन, डिजिटल हेल्थ, ई-गवर्नेंस, और डिजिटल इंडिया मिशन को जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा.

Starlink की एंट्री से भारत में इंटरनेट का फ्यूचर और भी मजबूत होने वाला है. एलन मस्क की ये हाई-टेक सर्विस न सिर्फ शहरों, बल्कि गांवों तक फास्ट इंटरनेट पहुंचाने में बड़ा रोल निभा सकता है. अब देखना होगा कि भारत में ये सर्विस कब तक शुरू होती है और आम लोगों तक इसकी पहुंच कितनी जल्दी बनती है.

लेखक के विषय में

More News

स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल: ICU में मरीजों के बीच चूहों का धमाल

राज्य