पटना में सुबह-सुबह एनकाउंटर, पुलिस ने फुलवारीशरीफ में अपराधी को मारी गोली, घायल

पटना में सुबह-सुबह एनकाउंटर, पुलिस ने फुलवारीशरीफ में अपराधी को मारी गोली, घायल

पटना के फुलवारीशरीफ में सुबह-सुबह पुलिस मुठभेड़ में बदमाश रोशन शर्मा पैर में गोली लगने से घायल, पुलिस ने कई हथियार व कारतूस बरामद किए, मामला जारी है।

पटना। पटना के फुलवारीशरीफ इलाके में आज सुबह एक बड़े पुलिस एनकाउंटर में कुख्यात अपराधी रोशन कुमार शर्मा घायल हो गए। उनके खिलाफ पटना व जहानाबाद जिलों में हत्या, लूट व आपराधिक गिरोह जैसे गंभीर आरोप दर्ज हैं। पुलिस की टीम ने उन्हें गिरफ्तार करने के बाद कुरकुरी रोड पर छापेमारी की, जहां रोशन ने अचानक पुलिसकर्मी का हथियार छीनने का प्रयास किया और भागने की कोशिश की। इस पर पुलिस से हुई जवाबी फायरिंग में उसका पैर हथेली गया, जिसे इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) में भर्ती कराया गया है। 

रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि रौशन कुमार पर जहानाबाद और पटना जिले में केस दर्ज हैं। फुलवारीशरीफ इलाके में पुलिस ने रेड डाली थी। इसी दौरान कुरकुरी रोड के पास रौशन कुमार ने पुलिस पर गोली चला दी। रौशन कुमार पुलिस को चकमा देकर भागने की फिराक में था, लेकिन मोर्चा संभालते हुए पुलिस ने रौशन कुमार को पैर में गोली मार दी।

ऐसा कहा जा रहा है कि रौशन कुमार के खिलाफ पटना के अगमकुआं, कंकड़बाग और रामकृष्ण नगर समेत कुछ अन्य थानों में केस दर्ज थे। लूट और हत्या के केस भी उसपर दर्ज थे। रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि पुलिस रौशन और उसके एक अन्य सहयोगी कक्कू को गिरफ्तार करने के लिए गई थी। हालांकि, इस दौरान कक्कू फरार हो गया और रौशन पुलिस की गोली से जख्मी होकर पकड़ा गया है।

Read More रोमियो लेन नाइट क्लब केस: 25 मौतों में शामिल मैनेजर को गोवा पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार

लेखक के विषय में

More News

स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल: ICU में मरीजों के बीच चूहों का धमाल

राज्य