फतेहपुर में मकबरे पर बवाल: हिंदू संगठनों ने भगवा झंडा फहराया, मजारों में तोड़फोड़, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात

फतेहपुर में मकबरे पर बवाल: हिंदू संगठनों ने भगवा झंडा फहराया, मजारों में तोड़फोड़, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात

फतेहपुर में नवाब अब्दुल समद के मकबरे को लेकर हिंदू और मुस्लिम पक्षों में तनाव, भगवा झंडा फहराने और मजारों में तोड़फोड़ के बाद पुलिस ने हालात संभाले। भारी पुलिस बल तैनात, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश।

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में नवाब अब्दुल समद के मकबरे को लेकर धार्मिक तनाव गहरा गया है। रविवार को हिंदू संगठनों के लोग पूजा करने और मकबरे को हटाने की मांग के साथ वहां पहुंचे, जहां उन्होंने भगवा झंडा फहराया और मजारों में तोड़फोड़ की। घटनास्थल पर पहले से तैनात पुलिस फोर्स हालात को काबू करने में जुटी रही। इस दौरान संगठन के नेताओं और पुलिस के बीच जमकर बहस हुई, लेकिन बाद में प्रशासन के आश्वासन पर लोग वापस लौटे। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

वहीं मुस्लिम पक्ष ने मकबरे से झंडा उतारे जाने की मांग की और भारी संख्या में यहां एकत्र हुए. हालाँकि पुलिस ने झंडे को उतार दिया है. मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है. डीएम एसपी भी मौके पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि फतेहपुर प्रयागराज जोन के आईजी अजय मिश्रा और प्रयागराज कमिश्नर विजय विश्वास पंत भी कुछ ही देर में विवादित स्थल पर पहुंचने वाले हैं. बीजेपी जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने मकबरे को भगवान शिव और ठाकुर जी का मंदिर बताया था. अब हिंदू संगठगों की मांग है कि उनको यहां पूजा-अर्चना करने की अनुमति दी जाए.

लेखक के विषय में

More News

स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल: ICU में मरीजों के बीच चूहों का धमाल

राज्य