GST घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई: 8 ठिकानों पर छापेमारी, 27 लाख कैश जब्त

GST घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई: 8 ठिकानों पर छापेमारी, 27 लाख कैश जब्त

झारखंड में जीएसटी घोटाले को लेकर ईडी की बड़ी कार्रवाई, रांची और जमशेदपुर समेत 8 ठिकानों पर छापेमारी में 27 लाख रुपये नकद जब्त। कई दस्तावेज बरामद।

रांची: झारखंड में जीएसटी घोटाले की जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए रांची और जमशेदपुर समेत आठ ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान कुल 27 लाख रुपये नकद जब्त किए गए। रांची में श्याम ठक्कर के आवास से 12 लाख रुपये और जमशेदपुर में कारोबारी ज्ञानचंद्र जायसवाल के यहां से 15 लाख रुपये बरामद हुए। ईडी को कई संदिग्ध तकनीकी दस्तावेज, कंपनियों के बैंक खाते और फर्जी GST इनपुट से जुड़े कागजात भी मिले हैं। 

नोटिस कर अब संदिग्धों का बयान दर्ज करेगी ईडी 
ईडी के अधिकारियों के मुताबिक, अब सोमवार के बाद ईडी इस केस में संदिग्ध कारोबारियों से पूछताछ करेगी। ईडी ने 7 व 8 अगस्त को रांची, जमशेदपुर, सरायकेला, धनबाद, हावड़ा व नवी मुंबई के आठ ठिकानों पर छापेमारी की थी। जिन कारोबारियों के यहां ईडी ने छापेमारी की, वे सभी पूर्व में गिरफ्तार कारोबारी शिव देवड़ा से जुड़े रहे हैं। शिव देवड़ा को जीएसटी घोटाले का मास्टरमाइंड मानकर ईडी जांच कर रही है।

लेखक के विषय में

More News

स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल: ICU में मरीजों के बीच चूहों का धमाल

राज्य