मऊ में खतरनाक स्टंट का अंजाम: रेलगाड़ी के नीचे रील बनाना पड़ा महंगा, युवक को हुई जेल

मऊ: रेलवे ट्रैक पर रील्स के लिए जान जोखिम में डालने वाले युवाओं की लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है। मऊ के रहने वाले अजय राजभर को रेलवे पुलिस ने पकड़ लिया, जब वह रेलवे ट्रैक पर खतरनाक स्टंट करते हुए वायरल वीडियो में नजर आया।

रेलवे पुलिस ने बताया कि अजय द्वारा किया गया स्टंट न केवल उसकी बल्कि अन्य यात्रियों की भी जान के लिए खतरा था। वायरल वीडियो के माध्यम से यह घटना सामने आने के बाद तुरंत कार्रवाई की गई।

रेलवे अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि इस तरह के खतरनाक स्टंट या ट्रैक पर खड़े होने जैसी हरकतों से बचें। रेलवे सुरक्षा नियमों का उल्लंघन गंभीर अपराध माना जाता है और इसके लिए कानूनी कार्रवाई भी की जाती है।

Read More गुजरात में भूकंप से दहशत: 11 घंटे में 7 झटके, राजकोट के कई इलाकों में लोग घर छोड़कर निकले बाहर

इस घटना ने सोशल मीडिया पर भी चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि ट्रैक पर स्टंट करना जीवन के लिए गंभीर जोखिम लेकर आता है। रेलवे पुलिस ने चेतावनी दी है कि भविष्य में इस तरह के खतरनाक स्टंट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Read More दिल्ली हाईकोर्ट का फैसला: निजी स्कूलों की फीस रेगुलेशन पर रोक नहीं, कमेटी गठन की समय सीमा बढ़ाई

लेखक के विषय में

मनीशंकर पांडेय Picture

मणिशंकर पांडेय National Jagat Vision के संस्थापक, मालिक एवं मुख्य संपादक हैं। वे निष्पक्ष, सटीक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनका उद्देश्य देश-दुनिया की सच्ची और विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँचाना है।

More News

तेज रफ्तार बनी मौत का कारण: बाइक रेसिंग के दौरान नाले में गिरा नाबालिग, मौके पर गई जान

राज्य