- Hindi News
- राज्य
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में बड़ा घोटाला, जिंदा लोगों को मृत बताकर निकाले गए लाखों रुपये
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में बड़ा घोटाला, जिंदा लोगों को मृत बताकर निकाले गए लाखों रुपये
ग्वालियर: मध्यप्रदेश के ग्वालियर संभाग में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के तहत एक बड़े संगठित फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। इस घोटाले में जिंदा लोगों को मृत घोषित कर प्रति व्यक्ति 2 लाख रुपये का बीमा क्लेम निकाला गया, जिससे शासन को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW), ग्वालियर इकाई ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में जनवरी 2020 से दिसंबर 2024 की अवधि को शामिल किया गया है।
EOW की बड़ी कार्रवाई, कई जिले जांच के घेरे में
ईओडब्ल्यू की जांच में ग्वालियर-चंबल अंचल के श्योपुर, मुरैना और भिण्ड सहित अन्य जिलों से जुड़े आरोपियों के नाम सामने आए हैं। फर्जी क्लेम के इस नेटवर्क में बैंक कर्मियों, एजेंटों और पंचायत स्तर के कर्मचारियों की संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है। योजना के तहत क्लेम भुगतान करने वाली 08 बीमा कंपनियों को भी जांच के दायरे में लिया गया है। इसके अलावा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, शाखा श्योपुर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 318, 319, 336, 338, 340 और 61(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
ग्वालियर, मुरैना और भिण्ड में दर्ज हुए कई प्रकरण
EOW द्वारा इस घोटाले से जुड़े मामलों में अब तक कई एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं।
ग्वालियर में 5 प्रकरण दर्ज
- दीपमाला मिश्रा – बेलदारपुरा, सिकन्दर कम्पू, लश्कर ग्वालियर
- जिग्नेश प्रजापति – तेरापंथी धर्मशाला, ग्वालियर
- विवेक दुबे – उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, ग्वालियर
मुरैना में 5 प्रकरण (अपराध क्रमांक 118/25)
- मानसिंह कुशवाह – ग्राम गजरामपुर
- बल्लेसस किरार – विसंगपुरा
- प्रदीप कुशवाह – ग्राम पलपुरा
- रिंकु सिंह कुशवाह – ग्राम कुतवार
- सगुनी सिंह कुशवाह – ग्राम कुतवार
- सूरतराम कुशवाह – सचिव, ग्राम पंचायत बडपुरा, अटेर भिण्ड
भिण्ड में 5 प्रकरण (अपराध क्रमांक 119/25)
- बालेन्द्र सिंह कुशवाह – ग्राम हीरालाल का पुरा, अम्बाह
- सतीश परिहार – ग्राम सकतपुरा, हस्तिनापुर, मुरार ग्वालियर
- निखिल विमल – भुजापुरा, भिण्ड
- भोलू सिंह – ग्राम मूले का पुरा, एण्डोरी, गोहद
- सूरतराम कुशवाह – सचिव, ग्राम पंचायत बडपुरा, अटेर
जांच जारी और खुलासों की संभावना
EOW अधिकारियों के मुताबिक, बीमा क्लेम प्रकरणों में गंभीर अनियमितताओं के सबूत मिले हैं और पूरे नेटवर्क की गहन जांच जारी है। आने वाले दिनों में इस घोटाले में और नाम सामने आने की संभावना जताई जा रही है।
लेखक के विषय में
मणिशंकर पांडेय National Jagat Vision के संस्थापक, मालिक एवं मुख्य संपादक हैं। वे निष्पक्ष, सटीक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनका उद्देश्य देश-दुनिया की सच्ची और विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँचाना है।
