- Hindi News
- राज्य
- इस जिले में फैला बर्ड फ्लू, पोल्ट्री फार्म में मरी मिलीं 15 हजार मुर्गियां, अलर्ट जारी
इस जिले में फैला बर्ड फ्लू, पोल्ट्री फार्म में मरी मिलीं 15 हजार मुर्गियां, अलर्ट जारी
रामपुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के बिलासपुर तहसील में बर्ड फ्लू (एच5एन1 वायरस) की पुष्टि से हड़कंप मच गया है। क्षेत्र के सीहोर और सिहोरा गांवों में करीब 30 हजार मुर्गियों की मौत के बाद जांच कराई गई, जिसमें बर्ड फ्लू वायरस की पुष्टि हुई है। इसके बाद प्रशासन ने 30 पोल्ट्री फार्मों को सील कर दिया है और मुर्गियों को दफनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रभावित इलाके के 1 किलोमीटर के दायरे को सील कर ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। प्रशासन और पशुपालन विभाग ने मिलकर रोकथाम और नियंत्रण की योजना पर काम शुरू कर दिया है।
क्षेत्र में बड़ी संख्या में पोल्ट्री फार्म मौजूद हैं। इन पोल्ट्री फार्मों में बड़ी तादाद में मुर्गी पालन किया जाता है। इसी बीच करीब सप्ताह भर पूर्व तहसील के गांव सिहोर और सिहोरा के निकट एक पोल्ट्री में मुर्गियों के मरने का क्रम जारी हो गया था। रोजाना हजारों की तादाद ने मुर्गियां मरती और पोल्ट्री फार्म संचालक उन्हें जंगल में खुले में फेंक दिया करते थे। मरी हुई मुर्गियों की दुर्गंध से परेशान ग्रामीण एकत्रित होकर तहसील पहुंच गए और अधिकारियों को इस समस्या से अवगत करवाया। पहले तो अधिकारी इस समस्या को मामूली समझकर टालमटोल करने लगे। लेकिन जब ग्रामीणों ने इस समस्या को तथ्यों के साथ रखा तो अधिकारी गांव पहुंच गए।
